Share-market-today-open-flat-share-market-news-today-market-live
मुंबई:गुरुवार शेयर मार्केट में कारोबार सपाट स्तर पर शुरू(Share-market-today)हुआ।
सेंसेक्स सुबह के समय 60285 पर 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा है,तो वहीं निफ्टी 17805 पर 8 अंक ऊपर चढ़ कारोबार कर रहा(Share-market-today-open-flat-share-market-news-today-market-live)है।
मौजूदा वक्त में 23 शेयरों में तेजी निफ्टी 50 में दर्ज की गई जबकि कुछ शेयरों में गिरावट भी आंकी गई। मार्केट में आज 27 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।
जिन शेयर्स(Shares)में तेजी दिख रही है वह है-एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल ,बजाज फाइनेंस और यूपीएल।
जिन शेयर्स में गिरावट दिख रही है वह है-टीसीएस,एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डी ,ओएनजीसी और हिंडाल्को।
Share-market-today-open-flat-share-market-news-today-market-live
BSE में 2646 शेयरों में आज कारोबार हो रहा है. 1750 शेयरों में तेजी है जबकि 798 शेयरों में गिरावट है। 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
67 शेयर अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई पर हैं जबकि 14 शेयर इसके उलट 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
82 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है और 49 शेयरों में लोवर सर्किट दिखाई दे रहा है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एल एंड टी में तेजी दिख रही है जबकि एचसीएल, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, इंफोसिस में गिरावट दिख रही है।
सुबह कारोबार में कुछ देर के बाद दोनों ही सूचकांक लाल निशान से हरे निशान में कारोबार करने लगे. सेंसेक्स(Sensex)55 अंक ऊपर 60,356 पर पहुंच गया है जबकि निफ्टी 14 अंक ऊपर 17,828 पर कारोबार कर रहा(Share-market-today-open-flat-share-market-news-today-market-live)है।
बता दें कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को चुनिंदा शेयरों में जोरदार लिवाली होने से मानक सूचकांक सप्ताह में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे।
बीएसई(BSE)का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 60,300.58 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 232.08 अंक तक उछल गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE)का निफ्टी भी 44.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 17,813.60 अंक पर पहुंच गया था।
विश्लेषकों के मुताबिक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी बड़ी कंपनियों में मांग आने से कारोबारी गतिविधियां तेज रहीं थीं।
हालांकि, विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से तेजी की रफ्तार पर असर पड़ा था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड में सर्वाधिक 2.59 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की(Share-market-today-open-flat-share-market-news-today-market-live)गई।
इसके साथ इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी के शेयरों में भी तेजी रही थी।
दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 0.84 प्रतिशत तक की गिरावट रही थी।
Share-market-today-open-flat-share-market-news-today-market-live