मार्केट

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 336 अंक निफ्टी 93 अंक बैंक निफ्टी 169 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.40am)

Share

share market trading high sensex nifty up 

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

सेंसेक्स 336 अंक निफ्टी 93 अंक बैंक निफ्टी 169 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.40am)

आज के कारोबार में काफी एक्शन देखने को मिल रहा है l  मिडकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा एक परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है।

आज सुबह करीब 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 391.95 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 55,721.27 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 112.40 अंक यानी 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ 16,562.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार हो चुकी है। share market trading high sensex nifty up 

ZYDUS CADILA के टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए DCGI से  मंजूरी मिली है। बच्चों को ZyCoV-D वैक्सीन की तीन डोज लगेगी।

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत  हुई है।

सेसेंक्स 259.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 55,588.97 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 104.50 अंक यानी 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ 16555 के स्तर पर नजर आ रहा है।

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY में 135 POINT का शानदार उछाल देखने को मिला है। DOW FUTURES भी करीब 50 अंक ऊपर है।अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुए थे।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।