भारतीय बाजार-सोने-चांदी में तेजी जारी सोना 78 हजार वही चांदी 98,000 के पार, शेयर बाजार में भी तेजी का रुख

सेंसेक्स 500 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 373 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार

Share Market Trading Up Gold Silver Price At All Time High,

भारतीय बाजार-सोना 78 चांदी 98 हजार के पार, शेयरबाजार में भी तेजी का रुख

Share Market Trading Up Gold Silver Price At All Time High 

मुंबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजार हो या फिर सोने-चांदी के दाम सभी और तेजी का रुख जारी है l 

जहाँ सोने-चांदी में तेजी जारी है l वही शेयर बाजार में भी आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 500 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 373 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार

सोना 78 हजार वही चांदी 98,000 के पार, शेयर बाजार में भी तेजी का रुख l 

हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!

आज सुबह शेयर बाजार : 

शेयर बाजार ने आज जोरदार व मजबूत शुरुआत की है, सेंसेक्स 470.43 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 81,695.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 101.85 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 24,955.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

सोमवार को सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने की कीमतों को सपोर्ट देना जारी रखा।

ट्रेडरों की नजर मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी चुनावों पर लगी हुई है।

सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 2,729.30 डॉलर प्रति औंस के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है जो पिछले सप्ताह के उच्चतम स्तर से कुछ डॉलर अधिक है।

तेजी की भाव चांदी में भी दिखी है। ये 2012 के बाद से उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही है।

प्री-ओपनिंग में बाजार : 

प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 673.65 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 81,898.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 192.60 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 25,046.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Share Market Trading Up Gold Silver Price At All Time High 

विदेशी बाजारों के संकेत :

शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की थी। नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुआ था।

नेटफ्लिक्स के शानदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया थआ।। शुक्रवार को, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.20 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 5,864.67 अंक पर,

नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 18,489.55 पर और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 43,275.91 पर बंद हुआ था।

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 53.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 39,105.54 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.67 फीसदी चढ़कर 23,645.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 20,582.48 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 3,247.79 के स्तर पर दिख रहा है।

पिछले कारोबारी दिन बाजार का रुख : (18 अक्टूबर 2024)

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 3 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 18 अक्टूबर को निफ्टी 24,850 से ऊपर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ l 

Share Market Trading Up Gold Silver Price At All Time High 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।