मार्केट

एशियाई बाजारों में बढ़त का असर, भारतीय शेयर बाजार ऊपर

सेंसेक्स 205 अंक निफ्टी 53 अंक बैंकनिफ्टी 128 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Share

share market trading up india stockmarket news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 205 अंक निफ्टी 53 अंक बैंकनिफ्टी 128 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज यानी 13 जुलाई को बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 16100 के पार खुला है।

सेंसेक्स 219.76 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 54106.37 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 61.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 16119.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (13 जुलाई 2022)

आज लगातार 53वें दिन पेट्रोल -डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब धीरे-धीरे दो महीने होने वाले हैं जब दाम अपने पुराने स्तर पर बने हुए हैं।

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।

हालांकि, इस बीच कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट जरूर आई है और दाम 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे आ गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।”

share market trading up india stockmarket news updates in hindi

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स 101.16 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 53,987.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 14.10 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16080.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (13 जुलाई 2022)

 “क्रूड के भाव भारतीय बाजार में जोश भर सकते हैं । मजबूत डॉलर और डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आया है।

पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों में तगड़ा एक्शन संभव है।” “ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है।

एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी आई है।

US FUTURES में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। महंगाई पर झूठी रिपोर्ट के बाद अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे।

उधर डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है।”

share market trading up india stockmarket news updates in hindi

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 जुलाई 2022)

“कल बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली।

डॉलर में मजबूती , कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की उम्मीद और

अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के पहले बाजार पर आया डर कुछ ऐसे कारण रहे जिसने मार्केट सेटिमेंट पर अपना असर दिखाया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 53,886.61 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 16,058.30 के स्तर पर बंद हुआ।”

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।