share market uper band gold niche crude oil down paytm up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक लगाई है l
सेंसेक्स 817 अंक निफ्टी 250 अंक बैंकनिफ्टी 660 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। मेटल, FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
आज के बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली।
5 राज्यों में बीजेपी 4-1 से आगे, आप की बंपर जीत, बादल-सिद्दू-अमरिंदर-रावत सहित कई दिग्गज हारे
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.06 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 249.55 अंक यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 16,594.90 के स्तर पर बंद हुआl
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1223 अंक ऊपर चढ़कर बंद
सोने-चांदी के दाम : (share market uper band gold niche crude oil down paytm up )
आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। अभी भी सोना नए पीक की तरफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।
ज्वैलरी बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 52230 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया।
वहीं चांदी का रेट 68837 के ऊपर चल रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव 52230 रुपये पर खुला।
कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 53141 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 911 रुपये की तेजी आई।
23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52021 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47843 रुपये रहा।
वहीं, 18 कैरेट का भाव 39173 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30555 रुपये रहा।
Akhilesh Yadav का EVM ‘चोरी’ का आरोप रंग लाया,चुनाव आयोग हरकत में आया,अफसरों को हटाया
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय बाजारों की आज शानदार शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 1199.48 अंक यानी 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 55,846.81 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 323.20 अंक यानी 1.98 फीसदी के मजबूती के साथ 16666.55 के स्तर पर नजर आ रहा है l
Holi Jokes-दारू लाने का शुभ समय-17.03.2020-2 से 4 बजे तक उत्तम और 5 बजे से 9 बजे अति उत्तम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 मार्च 2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौधा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 100वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
रूस-यूक्रेन के बीच सुलह की उम्मीद के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों की शानदार शुरुआत होती नजर आ रही है।
सेंसेक्स 1774.3 अंक यानी 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 56,441.08 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 498.45 अंक यानी 3.05 फीसदी के मजबूती के साथ 16835.45 के स्तर पर नजर आ रहा है
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 मार्च 2022)
रूस-यूक्रेन के बीच सुलह की उम्मीद में दुनियाभर के बाजारों में जश्न देखने को मिला। अमेरिकी बाजार 3 परसेंट तक उछले है ।
यूरोपीय बाजारों में 7 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली। इधर एशिया में भी जोरदार मजबूती हुई है
और SGX NIFTY करीब 300 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है l
सुलह और सप्लाई बढ़ने की उम्मीद में 14 साल के ऊंचाई से कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी है।
ब्रेंट करीब 13 परसेंट टूटकर 110 डॉलर के पास आया है। UAE, OPEC देशों से सप्लाई बढ़ाने पर बात करेगा।
उधर सोने-चांदी में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना $2000 के नीचे आया है l
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (9 मार्च 2022)
देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली l
सेंसेक्स 1223 अंक ऊपर, निफ्टी में जोरदार तेजी रही व 334 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक भी 657 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
शेयर बाजार में कल यानी गुरवार को वीकली एक्सपायरी है।
इससे पहले सेंसेक्स -निफ्टी दोनों 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे है।
आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, FMCG, एनर्जी शेयरों में तेजी हावी रही।
वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों बी बढ़त के साथ बंद हुए है ।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 2.16 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 54,647.33 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 331.90 अंक यानी 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 16,345.35 के स्तर पर बंद हुआ है l
Waoo! मात्र 138 रुपये में मिल रहा ये Mini AC या Portable AC,बर्फ सी देता है कूलिंग