Share-market-uper-band gold-uper stock-market-india news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार आज ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
सेंसेक्स 187 अंक निफ्टी 53 अंक निफ्टी बैंक 33 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही ।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट की गिरावट पर लगा ब्रेक, बाजार ऊपर
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो,
PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल गुड्स, पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.75 के स्तर पर बंद हुआ l
Tata Steel-Divis Lab-Bajaj-Reliance आदि शेयरों में रही तेजी l
इससे पहले, देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l पिछले दिनों की भारी गिरावट पर आज बाजार ने लगाम लगाईं l
सेंसेक्स 205 अंक निफ्टी 67 अंक निफ्टी बैंक 60 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
देश के शेयर बाजार में गिरावट का भूकंप, निवेशकों के 6,00,00,00,00,00,000(6-लाख करोड़ रुपये स्वाहा)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 156.65 अंक यानी 0.27% की बढ़त के साथ 57,777.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) निफ्टी 54.45 अंक यानी 0.32% कीमजबूती के साथ 17282.05 के स्तर पर नजर आ रहा है
पेट्रोल-डीजल के दाम (8 फरवरी 2022) Share-market-uper gold-uper stock-market-india-news-updates-in-hindi
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन यानी मंगलवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 70वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिग में बाजार बढ़त दिखा रहाहै।
सेंसेक्स 51.35 अंक यानी 0.09% की बढ़त के साथ 57,672.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33% कीमजबूती के साथ 17274.30 के स्तर पर नजर आ रहा है l
ग्लोबल मार्केट का हाल-चाल (8-फरवरी-2022)Share-market-uper gold-uper stock-market-india-news-updates-in-hindi
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे।
आज DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। Nasdaq और S&P लाल निशान में बंद हुए। Dow भी लगभग फ्लैट बंद हुआ।
दिन के निचले स्तर पर अमेरिकी सूचकांक बंद हुआ। दिग्गज टेक शेयरों पर ऊंची ब्याज दरों का डर दिखा।
Meta, Microsoft और Alphabet के शेयर लुढ़के है। इस बीच ब्रेंट के भाव में गिरावट आई है लेकिन यह 92 डॉलर के पर बरकरार है।
Global Government बॉन्ड में तेज बिकवाली कर रहे है। – Greek, Portuguese और Spanish बॉन्ड बिकवाली में आगे है।
10 साल के अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड 1.93% पर है l
कैसी रही थी कल बाजार की चाल (7 फरवरी 2022)
देश के शेयर बाजार में गिरावट का भूकंप, निवेशकों के 6,00,00,00,00,00,000(6-लाख करोड़ रुपये स्वाहा) l
सेंसेक्स 1024 अंक निफ्टी 303 अंक निफ्टीबैंक 794 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
निफ्टी के टॉप लूजर Tata Consumer Products, HDFC Bank, HDFC Life, L&T और Bajaj Finance रहें।
निफ्टी के टॉप गेनर Power Grid Corp, ONGC, NTPC, Shree Cements और Tata Steel रहें।
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,441.84 के स्तर पर बंद हुआ।
Share-market-close-down heavy-fall-in-stockmarket share-bazar-niche
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स -0.75 फीसदी टूटकर 29,480.13 के स्तर पर बंद हुआ।
पीएसयू बैंक, मेटल और पावर सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
FMCG, IT, bank, healthcare, realty, capital goods इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी टूटकर 57,621.19 केस्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ l