वैश्विक बाजारों व महंगाई की मार शेयर बाजार में गिरावट के बाद तेजी

सेंसेक्स 48 अंक निफ्टी 23 अंक वही निफ्टीबैंक 159 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

सेंसेक्स 650 अंक निफ्टी 200 अंक बैंकनिफ्टी 404 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

Share market volatile stockmarket india news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख है l

सेंसेक्स 48 अंक निफ्टी 23 अंक वही निफ्टीबैंक 159 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l   

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am) 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 35.02 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533.49 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 10 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 17454.80 के स्तर पर नजर आ रहा था l 

शेयर बाजार ने लगायी तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन बाजार ऊपर बंद

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) ( 2022)

पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel) की कीमतों में कुछ राहत मिली है। हालांकि, आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्रशियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं।

इससे पहले कल पिछले 10 दिनों में नौवीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम(Petrol-Diesel-Price-hike) बढ़े थे।

शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया।

कल गुरुवार को 80 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.81 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।

जबकि डीजल का रेट 93.07 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का प्राइस 116.72 रुपए प्रति लीटर है।

जबकि डीजल का भाव 100.94 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कल हुआ था

Share market volatile stockmarket india news updates in hindi

(Petrol-diesel-rate-today)

https://samaydhara.com/world/world-political-news/pakistan-pm-imran-khan-lost-majority-before-voting-today-on-no-confidence-motion-key-alliance-left/amp/

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल सकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स 26.13 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 58542.38 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 30 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 17434.80 के स्तर पर नजर आ रहा था

Share market volatile stockmarket india news updates in hindi

वैश्विक बाजारों का हालचाल (31 मार्च 2022) 

बाजार पर महंगाई की चिंता हावी हुई है। Dow Jones कल 550 अंक गिरा है। दूसरे अमेरिकी बाजार भी डेढ़ परसेंट से ज्यादा लुढ़के है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 100 अंक से ज्यादा नीचे नजर आ रहा है लेकिन डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है l

घरेलू नैचुरल गैस की कीमतें दोगुने से ज्यादा बढ़ीं है। 2.9 डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 6.1 per mmBtu दरें हुई।

ONGC के लिए पॉजिटिव खबर है लेकिन फर्टिलाइजर, पावर, टाइल्स कंपनियों पर असर पड़ेगा। 

https://samaydhara.com/lifestyle/thursday-thoughts-sai-suvichar-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar/amp/

 

 

 कैसा रहा था मार्केट का कल हालचाल (31 मार्च 2022)  

31 मार्च यानी आज के कारोबार में बाजार की लगातार 3 दिनों की तेजी को लगाम लग गया और घटनाओं से भरे वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

बता दें कि इसी साल अक्टूबर में बाजार ने अपना ऑल टाईम हाई छुआ था और उसके बाद से ही इसमें गिरावट आनी शुरु हुई थी।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 115.48 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568.51 के स्तर पर बंद हुआ।

Share market volatile stockmarket india news updates in hindi

वहीं निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.19 फीसदी की टूटकर 17464.75 के स्तर पर बंद हुआ।

अगर इस पूरे साल में बाजार की चाल पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021-22 भारतीय बाजार के लिए घटनाओं से भरा साल रहा।

इस साल भारतीय बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली और अक्टूबर में यह अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

लेकिन उसके बाद यूएस फेड के कठोर नजरिए, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव ने बाजी पलट दी।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।