breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

सर्जिकल स्ट्राइक से डरा-सहमा फिर संभाला पिछले सप्ताह शेयर बाजार

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 192 निफ्टी 72 अंक ऊपर बंद हुआ

Share market volatile this week, sensex 192 nifty 72 point up

नई दिल्ली, 2 मार्च : सर्जिकल स्ट्राइक से डरा-सहमा फिर संभाला पिछले सप्ताह शेयर बाजार 

भारी उतार-चढ़ाव के साथ भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में लिवाली का सपोर्ट देखा गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर असर देखा गया।

पूरे सप्ताह के दौरान तीन कारोबारी सत्रों में प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। 

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 192.33 अंक

यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ। 

Share market volatile this week, sensex 192 nifty 72 point up

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 71.85 अंक

यानी 0.67 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी कारोबारी सप्ताह के अंतिम सत्र में 10,863.50 पर बंद हुआ। 

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 333.08 अंक यानी 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14,502.82 पर बंद हुआ

जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 464.02 अंक यानी 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,981.73 पर बंद हुआ। 

सप्ताह की शुरुआत सोमवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स 341.90 अंक

यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 36,213.38 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 88.45 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 10,880.10 पर बंद हुआ।

 Share market volatile this week, sensex 192 nifty 72 point up

अगले दिन मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा और सेंसेक्स 236.67 अंक

यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ।

निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 10,835.30 पर बंद हुआ। 

बुधवार को फिर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और सेंसेक्स 68.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 35,905.43 पर बंद हुआ

और निफ्टी 28.65 अंक यानी 0.26 फीसदी नीचे आकर 10,806.65 पर बंद हुआ। 

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा

और सेंसेक्स 37.99 अंक यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 35,867.44 पर बंद हुआ

जबकि निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,792.50 पर रहा। 

आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 196.37 अंक यानी 0.55 फीसदी की रिकवरी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 71 अंक यानी 0.66 फीसदी की रिकवरी के साथ 10,863.50 पर बंद हुआ। 

इस सप्ताह जारी हुए प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल के साथ-साथ

भूराजनीतिक दबावों के कारण भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।

Share market volatile this week, sensex 192 nifty 72 point up

–आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button