मार्केट

आज भी बाजार नीचे गिरकर हुआ बंद, ऑटो, रियल्टी ओर FMCG शेयरों में दबाव.

निफ्टी 46 अंक सेंसेक्स 142 अंक वही बैंकनिफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

Share

sharemarket-close-down sensex-nifty-banknifty auto-realty-fmcg-stocks-down 

मुंबई (समयधारा): मार्च सीरीज के पहले दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

इस उतार-चढ़ाव के बीच बाजार नीचे गिरकर बंद हुआl

निफ्टी 46 अंक सेंसेक्स 142 अंक वही बैंकनिफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l

उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। निफ्टी आज लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ है।

मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। ऑटो, रियल्टी ओर FMCG शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है।

फार्मा और इंफ्रा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। CPSE,एनर्जी और PSE इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 141.87अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 59463.93 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.26 फीसदी घटकर 17465.80 के स्तर पर बंद हुआ है l 

देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l 

सेंसेक्स (#sensex) 161 अंक निफ्टी (#Nifty) 45 अंक बैंकनिफ्टी(#niftybank) 123 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

sharemarket-close-down sensex-nifty-banknifty auto-realty-fmcg-stocks-down 

रूस और यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे हुए है। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति की आज उच्च स्तरीय बैठक है।

उधर यूरोपीय यूनियन रूस पर नए प्रतिबंध लगा सकता है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत अच्छी मजबूती के साथ हुई है।

फिलहाल सेंसेक्स 222.55 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 59,828.35 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 58.55 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 17565 के आसपास दिख रहा है।

अगले महीने रूस की ओर से प्रोडक्शन में भारी कटौती की आशंका से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है।

कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 82 डॉलर के पार निकला है। उधर सोना 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है।

अगले महीने रूसी क्रूड के प्रोडक्शन में भारी कटौती की संभावना के चलते गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़त देखने को मिली।

लेकिन डॉलर में मजबूती और अमेरिका की इनवेंटरी में उम्मीद से ज्यादा बढ़त के चलते गांग से जुड़ी चिंता को बढ़ा दिया।

sharemarket-close-down sensex-nifty-banknifty auto-realty-fmcg-stocks-down 

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर कल 1.61 डॉलर यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

वहीं, WTI क्रूड 1.44 डॉलर यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 75.39 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

sharemarket up sensex nifty global stockmarket trading high

फिलहाल सेंसेक्स 302.62 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,926.40 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 96.25 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 17591.35 के स्तर पर दिख रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

मार्च वायदा सीरीज के पहले दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहा है। एशिया में हरियाली नजर आ रही है।

SGX निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा है। कल अमेरिका में खरीदारी दिखी।

नैस्डेक सबसे ज्यादा करीब पौना परसेंट चढ़ा है। कल अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।

डाओ जोन्स 109 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं, S&P500 0.53 फीसदी और नैस्डेक 0.72 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे।

US में फरवरी 18 तक जॉबलेस क्लेम में गिरावट आई है। इनिशियल जॉबलेस क्लेम 195000 से घटकर 192000 पर आ गया है।

बाजार को जॉबलेस क्लेम 2 लाख रहने का अनुमान था। US Q4 GDP ग्रोथ रेट 3.2 फीसदी से गिरकर 2.7 फीसदी पर रही है।

बाजार को Q4 GDP ग्रोथ रेट 2.8 फीसदी रहने का अनुमान था। उधर जेपी मॉर्गन के CEO जेमी डिमन ने कहा कि यूएस फेड ने कुछ हद तक महंगाई से नियंत्रण खोया है।

sharemarket-close-down sensex-nifty-banknifty auto-realty-fmcg-stocks-down 

समयधारा डेस्क