मार्केट

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 142 अंक बैंकनिफ्टी 401 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Share

sharemarket uper band no change in repo rate stockmarket news rbi credit policy 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा l

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 142 अंक बैंकनिफ्टी 401 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिसे बाजार ने सर आँखों पर लिया l 

आज के कारोबार सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स 378 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 444 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.54am)

IT, bank, power, metal इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर ONGC, Tata Steel, Infosys, SBI Life Insurance और HDFC Bank  रहें। 

निफ्टी के टॉप लूजर Maruti Suzuki, BPCL, Shree Cements, IOC और UltraTech Cement रहें ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,926.03 के स्तर पर बंद हुआ।

उत्तर प्रदेश लखीमपुर हिंसा केस में मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को जमानत

वहीं निफ्टी 142 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17605.80 के स्तर पर बंद हुआ

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 378 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 444 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

sharemarket uper band no change in repo rate stockmarket news rbi credit policy 

क्रेडिट पॉलिसी के आउटकम के पहले बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 196.07 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58,662.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 49.95 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17513.90 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 फरवरी) sharemarket uper band no change in repo rate stockmarket news rbi credit policy 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 72वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

Market at Pre-open- अच्छे ग्लोबल संकेतों और क्रेडिट पॉलिसी के एलानों से पहले प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूती दिखा रहा है।

सेंसेक्स 265.53 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 58,765.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 125.30 अंक यानी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 17589 के स्तर पर नजर आ रहा हैl

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल sharemarket uper band no change in repo rate stockmarket news rbi credit policy 

ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, SGX Nifty में तेजी

ग्लोबल बाजारों से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। TECH शेयरों में तेजी के दम पर Dow Jones में 300 अंकों की शानदार तेज दिखी है।

लगातार दूसरे दिन Nasdaq भी 2 परसेंट से ज्यादा चला है। इधर एशियाई बाजारों की भी अच्छी शुरुआत हुई है।

SGX Nifty और Dow Futures दोनों 50 अंकों से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है l

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (9 फरवरी)

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली।

तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 58,465.97 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17463.80 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Coal India-Bajaj Auto आदि शेयरों में तेजी

निफ्टी के टॉप गेनर Coal India, Maruti Suzuki, Hindalco, IndusInd Bank और Bajaj Auto  रहें l 

निफ्टी के टॉप लूजर जबकि ONGC, Sun Pharma, BPCL, ITC और SBI Life Insurance रहें l 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।