मार्केट

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, इन शेयरों में नहीं रुक रही तेजी

Stock Market - सेंसेक्स 330 अंक निफ्टी 68 अंक बैंकनिफ्टी 575 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (9.50am)

Share

ShareMarketIndia Strong Rise In StockMarket NiftyBank Nifty Sensex At New Record Level

मुंबई (Mumbai)  (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 330 अंक निफ्टी 68 अंक बैंकनिफ्टी 575 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (9.50am) 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है l सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी ने अपने नए उच्चतम स्तर को छुआ तो वही मिडकैप स्माल कैप शेयरों में भी जबरदस्त तेजी है l

शानदार वैश्विक संकेतों के बल पर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार नये शिखर पर खुले।

सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। मिडकैस और स्मॉलकैप्स में रिकॉर्ड तेजी नजर आई।

सेंसेक्स 81715 के लेवल पर खुलता नजर आया वही निफ्टी 24960 के ऊपर खुलता हुआ दिखाई दिया। 

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

भारतीय रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। रुपया 3 पैसे मजबूत होकर खुला है। रुपया 83.73/$ के मुकाबले 83.70/$ पर खुला है

पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला पदक मिला है। शूटिंग के खेल में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

राष्ट्रपति और PM मोदी ने मनु भाकर को इस जीत पर बधाई दी है l

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 26 जुलाई 2024)

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने पिछले शुक्रवार पांच दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया।

26 जुलाई को निफ्टी 24,861.15 के नए ऑलटाइम हाई को छूने के साथ बढ़त लेकर बंद हुआ।

ShareMarketIndia Strong Rise In StockMarket NiftyBank Nifty Sensex At New Record Level

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 81,332.72 पर और निफ्टी 428.70 अंक या 1.76 फीसदी बढ़कर 24,834.80 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को लगभग 2329 शेयरों में तेजी आई, 1108 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और सिप्ला आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

जबकि ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप लूजर रहे। शुक्रवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

जिनमें से आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, मीडिया में 1-3 फीसदी की तेजी आई।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

ShareMarketIndia Strong Rise In StockMarket NiftyBank Nifty Sensex At New Record Level

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।