बाजार में गिरावट की लहर, बैंकनिफ्टी क़रीब 1500 अंक नीचे

सेंसेक्स 1024 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 1490 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स 1017 अंक निफ्टी 293 बैंक निफ्टी 896 अंक नीचे गिरकर हुए बंद. 

Sharp-fall-in-stock-market Niftybank-down-almost-1500-points

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 1024 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 1490 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

एक तरफ देश भर में शीत लहर का कहर जारी है तो दूसरी तरफ मार्केट में आज गिरावट की लहर है l

ख़राब विदेशी संकेतों के चलते भारतीय बाजार में जोरदार गिरावट का रुख जारी है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज यानी 17 जनवरी को भारतीय बाजार की शुरुआत गैपडाउन के साथ हुई। निफ्टी आज 21750 के नीचे खुला।

सेंसेक्स 739.03 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 72,382.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 212.20 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 21816 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Sharp-fall-in-stock-market Niftybank-down-almost-1500-points

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग मे सेशन में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 2282.12 अंक यानी 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ 70,920.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 377.35 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 21654.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

F&O प्रतिबंध सूची में कुल 15 स्टॉक हैं।

NSE ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अशोक लीलैंड और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को इस सूची में जोड़ा है।

Sharp-fall-in-stock-market Niftybank-down-almost-1500-points

जबकि बंधन बैंक, बायोकॉन, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, पीरामल एंटरप्राइजेज, पॉलीकैब इंडिया, पीवीआर आईनॉक्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूचि में बनाए रखा है। वहीं, बीएचईएल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और सेल को इस सूची से हटा दिया गया है l

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

Global Market Cues:\nग्लोबल बाजारों से खराब संकेत मिल रहे है।

मंगलवार को डाओ में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रहा है।

ज्यादातर एशियाई बाजार भी नीचे कारोबार कर रहा है। गिफ्टी निफ्टी करीब पौने दो सौ प्वाइंट फिसला है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 16 जनवरी 2024)

बाजार में आज लगातार 5 दिनों की तेजी थमती दिखी। उतार-चढ़ाव के बीच 16 जनवरी को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में अंत में सेंसेक्स 199.17 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 73,128.77 पर

और निफ्टी 65.20 अंक या 0.30 फीसदी टूटकर 22,032.30 पर बंद हुआ ।

Sharp-fall-in-stock-market Niftybank-down-almost-1500-points

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।