stock market close at high sensex nifty banknifty close up
Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार ने शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद आज जबरदस्त वापसी की l
स्टॉक मार्केट ऊपर बंद हुआ l आज सेंसेक्स 750 अंक निफ्टी 232 अंक और बैंकनिफ्टी 492 अंक ऊपर चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा l
आज बाजार में Top 5 ऊपर जाने वाले स्टॉक
- पॉवर ग्रिड (power grid corporation)
- ओएनजीसी (ONGC)
- ग्रासिम (Grasim)
- यूपीएल (UPL)
- श्री सीमेंट्स (Shree Cements)
आज बाजार में Top 5 नीचे जाने वाले स्टॉक
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
stock market close at high sensex nifty banknifty close up
Stock Market Live : बाजार में जोरदार शुरुआरी बढ़त (9.50am)
भारतीय शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का दिन रहा l
SBI ने होम लोन और सस्ता किया है। 75 लाख रुपये तक होम लोन पर दरें घटाकर 6.7 फीसदी की है। प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट जारी रहेगी।
इस साल गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना है। मार्च-मई में ला-नीना की स्थिति बनी रहेगी । मार्च-मई में तापमान सामान्य से ज्यादा संभव है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 750 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 253 अंक यानी 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 14,782.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
छोटे-मझोले शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली। stock market close at high sensex nifty banknifty close up
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है l
जानियें आज शेयर बाजार के शुरूआती हालात
देश के शेयर बाजार में बहार है l शेयर बाजार ऊपर की ओर ट्रेड कर रहा है l
सेंसेक्स 772 अंक निफ्टी 222अंक बैंकनिफ्टी 613 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.51am)
बेहतर जीडीपी के आंकड़ों ने बाजार को खुश किया है। सेसेंक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर खुले है।
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 508 अंक यानी 1.03 फीसदी की बढत के साथ 49,608.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 165 अंक यानी 1.14 फीसदी की मजबूती के साथ 14694.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की चमक घटी है। COMEX गोल्ड 3 फीसदी गिरकर 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
सोना फरवरी में करीब साढ़े 6 फीसदी टूटा। MCX GOLD भी 45800 के नीचे फिसला है।
stock market close at high sensex nifty banknifty close up
बात करे वैश्विक बाजारों की तो विश्व के बाजारों से अच्छे संकेत दिख रहे हैं। SGX Nifty में 250 Points का उछाल देखने को मिल रहा है।
अमेरिका में 1.99 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज से Dow Futures में भी जोरदार तेजी आई है।
ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। आज से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत होगी।
60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी। कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
प्रधान मंत्री के आज वैक्सीन लगाने से लोगों का भरोसा वैक्सीन पर होगा l पहले वैक्सीन न लगाने के कारण वह विपक्ष के निशाने पर आये थे l
(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)