stock market close at record high sensex 174 nifty 62 point up bank nifty 84 point down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में जोरदार रिकॉर्डतोड़ तेजी रही l
शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 174 निफ्टी 62 अंक ऊपर व बैंक निफ्टी अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
वही मिडकैप भी रिकॉर्ड 61प्वाइंट चढ़कर 27329 पर बंद हुआ l
देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख है l इस समय बाजार में निवेशकों की बल्ले-बल्लें हो रही है l
निफ्टी रिकॉर्ड ऊँचाई पर कर रहा है कारोबार l सेंसेक्स 250 अंक निफ्टी 72 अंक बैंकनिफ्टी 66 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (10.22am) l
देश में कल 91 हजार नए कोरोना केस सामने आए। लगातार चौथे दिन एक लाख से कम मामले सामने आए।
कल एक लाख 33 हजार मरीज रिकवर हुए। एक्टिव के केसों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंची।
आज सुबह शेयर बाजार (9.20am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 228.01अंक यानी 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 52528.48 केस्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73.20 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।।
अमेरिका में महंगाई उम्मीद से ज्यादा बढ़ने से सोने में रौनक लौटी।
stock market close at record high sensex 174 nifty 62 point up bank nifty 84 point down
COMEX पर सोना फिर 1900 डॉलर के पार निकला है और ब्रेंट में भी मजबूती के साथ 72 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।
एक अगस्त से ATM से लेनदेन करना महंगा पड़ेगा ।
फ्री ट्रांजैक्शन सीमा खत्म होने के बाद फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 15 से 17 रुपए चुकाने होंगे। RBI कमिटी ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने की दी मंजूरी दी है।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की प्री-ओपनिंग में मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 222.67 अंक यानी 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 52523.14 केस्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 58.20 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 15796.00 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।
हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल US मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे और S&P 500 ने नया शिखर बनाया।
दिल्ली में आज 11 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 95.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 86.75 रुपये प्रति लीटर हैं।
stock market close at record high sensex 174 nifty 62 point up bank nifty 84 point down
मुंबई में पेट्रोल 102.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 95.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम 97.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर हैं।