शेयर मार्केट में जोरदार बढ़त, निवेशकों के वारे न्यारे

सेंसेक्स 569 अंक निफ्टी 174 अंक बैंकनिफ्टी 705 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 83000 निफ्टी 25400 के पार

stock market close at record high share bazar me jordar tejee 

मुंबई (समयधारा) : शेयर मार्केट में जोरदार बढ़त, निवेशकों के वारे न्यारे l 

सेंसेक्स 569 अंक निफ्टी 174 अंक बैंकनिफ्टी 705 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

sensex पहली बार 61000 के आंकड़े को पार कर आलटाइम हाई पर बंद हुआ ल  

कारोबार के अंत में सेसेक्स 568.90 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 173.90 अंक यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 18,335.65 के स्तर पर बंद हुआ।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है।

इससे पहले, (stock market close at record high share bazar me jordar tejee )

देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है l

सेंसेक्स 370 अंक निफ्टी 138 अंक बैंकनिफ्टी 191 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (12.20am)

आज सुबह से ही मार्केट ने नईं ऊंचाइयों को छुआ है l 

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 382.58  अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 61,105.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 123.75  अंक यानी 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ18,285.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। Q2 नतीजों के बाद Infosys, Wipro, Mindtree फोकस में है।

stock market close at record high share bazar me jordar tejee 

Petrol Diesel Price Today : आज हफ्ते के चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।

तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 35 पैसे तक बढ़ी हैं।

दिल्ली में आज पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स  176.03 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 60913.08 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 118.50 अंक यानी 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 18280.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market close at record high share bazar me jordar tejee 

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजरआ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। 

SGX NIFTY में आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।

  DOW FUTURES भी 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे।

डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX GOLD 1800 डॉलर के करीब पहुंचा।  

नवंबर या दिसंबर से Fed के बॉन्ड खरीद में कमी की खबरों से भी  सपोर्ट मिला है।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।