मार्केट

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, कच्चा तेल नीचे-गोल्ड ऊपर

सेंसेक्स 304 अंक निफ्टी 51 अंक बैंकनिफ्टी 350 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l

Share

stock market close down banknifty niche crude oil price fall gold price up  

मुंबई (समयधारा) : वैश्विक बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के चलते देश के शेयर बाजार गिरावट  के साथ बंद हुएl

सेंसेक्स 304 अंक निफ्टी 51 अंक बैंकनिफ्टी 350 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। FMCG, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी नजर आई।

PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि NBFC, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

आज बाजार के आखिर में सेंसेक्स 304 प्वाइंट गिरकर 60,353 पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 51 प्वाइंट गिरकर 17,992 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 350 प्वाइंट गिरकर 42,609 पर बंद हुआ।

सरकारी कंपनी MMTC बंद करने पर अगले हफ्ते फैसला लिया जा सकता है।

इस संबंध में 13 जनवरी को नीति आयोग की अहम बैठक होगी। बैठक में MMTC को बंद करने के तौर तरीकों पर चर्चा होगी।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि MMTC को बंद करने पर वाणिज्य मंत्रालय सहमत हो गया है।

MMTC पर नोडल मिनिस्ट्री की सहमति भी बनी है।

आज गुरूवार 5 जनवरी को रुपया 6 पैसे मजबूत खुला है। भारतीय रुपया  82.80/$ के मुकाबले 82.74/$ पर खुला।

आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रि़ड का समावेश रहा।

जबकि मिडकैप में गिरने वाले शेयरों में आईआरबी इंफ्रा, गुजरात पिपावन, डिश टीवी शामिल रहे।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (5 जनवरी 2023)

अमेरिकी फेड के मिनिट्स को बाजारों ने पचा लिया है। एशियाई बाजार और SGX NIFTY हरे निशान पर नजर आये।

कल यानी कि बुधवार को अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ हुए बंद हुए। जबकि फेड ने कहा कि हमारी महंगाई से लड़ाई जारी रहेगी।

हम आगे भी दरें बढ़ाते रहेंगे। वहीं चीन में डिमांड घटने की आशंका से कच्चे तेल में दूसरे दिन भी 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

कच्चे तेल के भाव 78 डॉलर पर पहुंच गये। उधर सोने की चमक बढ़ गई है।

COMEX पर सोने का भाव 7 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज एविएशन कंपनियों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

तेल कंपनियों ने ATF के दाम में करीब 8 परसेंट की कटौती की है।

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।