मार्केट

RBI का ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 132 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 357 अंक गिरकर बंद हुए

Share

stock-market-close-down-no-change-in-rbi-policy

मुंबई (समयधारा) : सप्ताह के आखरी दिन देश के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए l 

सेंसेक्स 132 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 357 अंक गिरकर बंद हुए l 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपनी पॉलिसी नीति में अहम ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

आरबीआई के एलान के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला और हफ्ते के आखिरी दिन सीमित दायरे में बंद हुआ।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 132.38 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरकर 52,100.05 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.10 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 15,670.25 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार की इस गिरावट में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

मेटल इंडेक्स 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। NBFC, लिकर शेयरों में खरीदारी रही।

होटल, ब्रोकर्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कुल मिलकर यह सप्ताह बाजार के लिए काफी अच्छा रहाl

stock-market-close-down-no-change-in-rbi-policy

MCX पर सोना 48,500 रुपये  के करीब कारोबार कर रहा है। कॉमेक्स पर सोना 1900 डॉलर से नीचे फिसल गया है।

डॉलर में मजबूती से सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स 3 हफ्ते की ऊंचाई पर है।

आरबीआई पॉलिसी के  एलान से पहले बाजार सुस्त कारोबार करता नजर आ रहा है।

सेसेंक्स 5.01 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 52237.44 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वही निफ्टी 0.90 अंक यानी 0.01 फीसदी की मजबूती के साथ 15691.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आरबीआई पॉलिसी के एलान से पहले प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ होती नजर आ रही है।

सेसेंक्स   127.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 52360.09 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वही निफ्टी 52.30  अंक यानी 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ  15742.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

US के अच्छे रोजगार आंकड़ों से दबाव देखने को मिल रहा है। US के अच्छे सर्विस सेक्टर डेटा से कमजोरी आई है।

stock-market-close-down-no-change-in-rbi-policy

कॉमेक्स पर चांदी 3 हफ्ते के निचले स्तर पर है। डॉलर में मजबूती से चांदी में गिरावट देखने को मिली है।

डॉलर इंडेक्स 3 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। US के अच्छे रोजगार आंकड़ों से दबाव देखने को मिल रहा है।

US के अच्छे सर्विस सेक्टर डेटा से कमजोरी बनी हुई है। US ने भारत से होने वाले ज्वेलरी इंपोर्ट पर टैरिफ हटाया है।

भारतीय जेम्स एंड ज्वेलरी के लिए US के बड़ा मार्केट है। US को करीब 9.3 अरब डॉलर का जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट होता है।

DMART। Mumbai, Hyderabad, Pune और Bengaluru में 7 प्रॉपर्टी खरीदी है। कंपनी ने ये प्रॉपर्टी 400 करोड़ रुपये में खरीदी है।

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत सुस्त नजर आ रहे है।  एशिया बाजारों में आधा परसेंट से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY और DOW FUTURES  में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। .

मई JOB REPORT से पहले कल अमेरिकी बाजारों सतर्क कारोबार करता दिखा।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।