शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ, PAYTM के शेयरों में जोरदार गिरावट

सेंसेक्स 230 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 77 अंक नीचे गिरकर बंद हुए,

सेंसेक्स 230 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 77 अंक नीचे गिरकर बंद हुए, market updates

stock market close down paytm share price updates 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए l 

सेंसेक्स 230 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 77 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l

वही PAYTM के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली l  इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड ऊंचाई छुआ।

PSU बैंक, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.12 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 61,750.60 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 65.75 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18,343.90 के स्तर पर बंद हुआ।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार होता नजर आया । निफ्टी बैंक के 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है।

जबकि फार्मा, रियल्टी, एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में फ्लैट कारोबार कर रहा है।

स्टॉक मार्केट नीचे, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 76 अंक निफ्टी 34 अंक बैंकनिफ्टी 06 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

निफ्टी के टॉप 5 गेनर : Larsen – Power Grid Corp-Sun Pharma-Tata Cons. Product-ICICI Bank  

निफ्टी के टॉप 5 लूज़र :  Tata Motors – Hindalco -Titan Company -Tech Mahindra – Eicher Moters

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। 

सेंसेक्स 98.74 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 61,881.98 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 24.05 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 18400 के नीचे खुला है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 नवंबर 2022)

आज भी देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है।

कंपनियों की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार ने आखिरी बार मई में पेट्रोल और डीजल पर ड्यूटी कम की थी।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली।

ब्रेंट क्रूड गिरकर 92.26 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 85.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी। 

stock market close down paytm share price updates 

सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 61857.09 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 112.80 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 18296.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत\n\n\nग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है ।

एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।  लेकिन US FUTURES में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

अक्टूबर में रिटेल सेल्स के मजबूत आंकड़े और फेड की सख्ती जारी रहने की आशंकाओं से कल अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे ।

stock market close down paytm share price updates 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

16 नवंबर को बाजार में कंसोलीडेशन देखने को मिला। बाजार कल हल्की गिरावट के साथ बंद होने में कामयाब रहा था।

stock market close down paytm share price updates 

Sensex कल नया क्लोजिंग हाई लगता दिखा था, तो निफ्टी 18400 को बचाए रखने में कामयाब रहा था।

बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव को बीच ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आया था जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा था।

BSE Sensex 108 अंक बढ़कर 61981 पर बंद हुआ था तो Nifty 6 अंकों की बढ़त को साथ 18,410 को स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न बनाया था जो बुल्स और बियर के बीच अनिश्चितता और दिशाहीनता का संकेत दे रहा है।

हालांकि कल के कारोबार में हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन कायम रहा जो मार्केट में पॉजिटिव रुझान कायम रहने का संकेत है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।