बैंकनिफ्टी के दबाव के चलते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 46 अंक बैंक निफ्टी 509 अंक नीचे गिरकर बंद हुए.

सेंसेक्स 587 अंक निफ्टी 171अंक बैंकनिफ्टी 673 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, market live

stock-market-close-down sensex-143 nifty-46 bank-nifty-509-point-down

मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम दिन गिरावट के साथ बंद हुए l

बैंकनिफ्टी के दबाव के चलते शेयर बाजार गिरावट में गिरावट दर्ज की गयी l

सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 46 अंक बैंक निफ्टी 509 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l

शेयर बाजारों में आज उतार-चढाव के बीच बाजार नीचे की और रहा l

आज फार्मा और FMCG शेयरों ने बाजार को सहारा देने का काम किया। HDFC Twins, ICICI Bank और Axis बैंक ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया।

आज भले ही बाजार में गिरावट रही लेकिन इस हफ्ते निफ्टी तकरीबन 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है।

stock-market-close-down sensex-143 nifty-46 bank-nifty-509-point-down

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 143.36 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 36,594.33 पर बंद हुआ है।
वही एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स  निफ्टी 45.40 अंक यानी 0.42 फीसदी टूटकर 10,768.05 के स्तर पर बंद हुआ  है l

YES BANK के FPO के लिए प्राइस बैंड 12-13 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। ये प्राइस बैंड मौजूदा भाव से 50% डिस्काउंट पर है।

कल की गिरावट के बाद आज सोने में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। MCX पर सोने के दाम 49 हजार के नीचे हैं।

वहीं कॉमेक्स पर सोना 1800 डॉलर के करीब है। कोरोना के बढ़ते मामलों से सोने को सपोर्ट बना हुआ है।
चांदी की कीमतों में कल की गिरावट के बाद आज रिकवरी देखने को मिल रही है। 

इससे पहले आज सुबह, कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने भी कमजोरी के साथ शुरुआत की।

सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 100 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी  के साथ 36,640 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक यानि 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,790 के आसपास कारोबार कर रहा है।

stock-market-close-down sensex-143 nifty-46 bank-nifty-509-point-down

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04  फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।