stock market close down sensex breaks 400 points nifty closed below 15210
मुंबई (समयधारा) : BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 400 अंक गिरकर 51,703.83 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 15208.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
वही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुए है।
देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख है l HDFC TWINS, TCS और कोटक बैंक दबाव बना रहे हैं,
लेकिन RIL और SBI बाजार को सहारा दे रहे हैं।
इससे पहले,
सेंसेक्स 292 अंक निफ्टी 76 अंक बैंकनिफ्टी 137 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है.
बाजार में जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली का दौर जारी है l
डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 72.70 के मुकाबले 72.91 के स्तर पर खुला है।
बात करें वैश्विक बाजारों कि तो ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले है।
अमेरिका में DOW की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है लेकिन DOW FUTURES पर आज 50अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है।
इधर एशिया और SGX NIFTY में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। stock market close down sensex breaks 400 points nifty closed below 15210
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 181 अंक गिरकर 51,923.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
टूलकिट केस : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने की निंदा
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक की टूटकर 15265.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि मिड और स्मॉल कैप शेयर बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है।
बात करें कल की तो शेयर बाजार कल भी गिरावट के साथ बंद हुए l
बजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ हुई थी लेकिन कारोबार के अंत में बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और सेसेंक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए।
stock market close down sensex breaks 400 points nifty closed below 15210
हालांकि छोटे-मझौले शेयरो में खरीदारी रही और बीएसई का मिड औऱ स्म़ॉल कैप इंडेक्स 0.19 और 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 50 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,104.17 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15313.45 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी बैंक 208 अंक गिरकर 37,098 के स्तर पर बंद हुआ है।