शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेसेक्स निफ्टी नीचे गिरकर हुए बंद

सेंसेक्स 129 अंक निफ्टी 52 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 53 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,

stock-market-close-down share-bazar-ki-khabre sharemarket-news

मुंबई (समयधारा) : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली।

सेंसेक्स 129 अंक निफ्टी 52 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 53 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

निफ्टी का टॉप गेनर Bajaj Finance, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank और HCL Technologies रहे ।

निफ्टी का टॉप लूजर Divis Laboratories, Adani Ports, SBI, ITC और Power Grid रहे l 

अब माता-पिता के खातों से भी बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश:SEBI का नया सर्कुलर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 128.90 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 61,431.74 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 51.80 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 18129.95 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी, फार्मा, FMCG शेयर सबसे ज्यादा गिरे है।

stock-market-close-down share-bazar-ki-khabre sharemarket-news

एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबाव रहा।

18 मई के कारोबार में बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 18250 के ऊपर खुला है।

सेंसेक्स 292.66 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 61,853.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 78.15 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18259.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Crude Oil:रिकवरी मोड में क्रूड\n\n\nकच्चे तेल का भाव 1 दिन में 2.50% चढ़ा है।

कच्चा तेल इस हफ्ते में करीब 3.50% चढ़ा है। ब्रेंट का भाव कल $77 के पार निकला है। वहीं WTI का भाव कल $73 के पार निकला है।

मांग बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में तेजी देखने को मिली है। US का SPR (स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व) घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

सितंबर 1983 के बाद सबसे निचले स्तरों पर US का SPR पहुंचा है। stock-market-close-down share-bazar-ki-khabre sharemarket-news

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। सेंसेक्स 99.12 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,659.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 133.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18315.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 57.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 30,533.64 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.94 फीसदी चढ़कर 16,074.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 19,778.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 3,298.09 के स्तर पर दिख रहा है।

कर्ज की सीमा पर बातचीत बनने की उम्मीद बढ़ने के साथ कल अमेरिकी शेयर बाजार में जोश देखने क मिला।

बुधवार को डाओ जोंस 408 अंक चढ़कर 33,420 के स्तर पर बंद हुआ।S&P 500 इंडेक्स 1.19% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

नैस्डैक में 1.28% की बढ़त के साथ बंद हुआ. कल क्षेत्रीय बैंकों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है।

अमेरिकी हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने कहा है उन्हें नहीं लगता की अमेरिका कर्ज को लेकर डिफॉल्टर करेगा।

17 मई को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली जारी रही। इसके चलते निफ्टी 18200 के स्तर के नीचे बंद हुआ।

बाजार पर आज ग्लोबल मार्केट के मिलेजुले संकेतों और अमेरिका के ऋण सीमा संकट ने अपना असर दिखाया।

सेंसेक्स 371.83 अंक यानी 0.60 फीसदी गिरकर 61560.64 पर और निफ्टी 104.70 अंक या 0.57 फीसदी फिसलकर 18181.80 पर बंद हुआ।

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।