breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

कोरोना राहत पैकेज के चलते बाजार में तेजी की हैट्रिक, सेंसेक्स 1411 निफ्टी 336 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स 1411 अंक निफ्टी 336 अंक बैंकनिफ्टी 1175 अंक ऊपर बंद

corona-rahat-package-ke-chalte-share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band
मुंबई,(समयधारा) : कोरोना राहत पैकेज के चलते बाजार में तेजी की हैट्रिक, सेंसेक्स 1411 निफ्टी 336 अंक ऊपर बंद l 
आज देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए l वही कोरोना राहत पैकेज ने बाजार को बड़ा सहारा दिया l 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  1410.99 अंक  यानि 4.94% फीसदी की बढ़त के साथ 29946.77 के स्तर पर बंद हुआ  है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 335.70 अंक यानि 4.04% फीसदी की बढ़त के साथ 8653.55 के स्तर पर बंद हुआ  है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया l
Corona Warriors के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दे जायेगी।
वित्त मंत्री  ने कहा कि गरीबों के लिए अन्न और धन दोनों की मदद की जायेगी।
 
उन्होंने आगे कहा कि  3 महीने के लिए गरीबों मुफ्त गेहूं, चावल, दाल दी जायेगी। 3 महीने के लिए गरीबों को 5 kg अतिरिक्त गेहूं दी जायेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 80 करोड़ लोग शामिल है।
वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख/व्यक्ति का इंश्योरेंस कवर देने की भी घोषणा की है। DBT के जरिए गरीबों को पैसे भी दिए जाएंगे।
FM ने कहा कि  किसान सम्मान की किस्त तुरंत किसानों को देंगे। अप्रैल में किसानों के खाते में 2000 की किस्त दी जायेगी।
मनरेगा की किस्त से 5 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। मनरेगा की मजदूरी 182 से बढ़ाकर 202 रुपये किए है। 
corona-rahat-package-ke-chalte-share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band
आज सुबह,
आज COVID-19 पर आज G20 की VIRTUALसमिट होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें शिरकत करेंगे।
मीटिंग से पहले PM ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद है। इस बीच US ने सऊदी अरब से अपील की है कि
वह क्रूड प्राइस वॉर खत्म करे। इधर खबर है कि भारत सरकार कोरोना प्रभावितों के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे सकती है।
10 करोड़ लोगों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं । इस पर हफ्ते के अंत तक फैसला होने की उम्मीद है।
इस बीच भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 650 के पार चला गया है।
देश में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तकरीबन 50 लोग ठीक हुए हैं।
नॉर्थ ईस्ट के  मणिपुर, मिजोरम में 1-1 मरीज मिले हैं। ICMR ने कहा है कि कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन 20 दिन से कुछ महीने में होता है।
corona-rahat-package-ke-chalte-share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band
आज सुबह, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 475 अंक
यानि 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 29,009 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 110 अंक
यानि 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8425 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 18,480 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 5.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 3.10 फीसदी,
मेटल इंडेक्स में 2.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.6  फीसदी की बढ़त दिख रही है। 
corona-rahat-package-ke-chalte-share-bajar-majbuti-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-uper-band

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button