stock-market-close high gold-niche share-bazar-uper-band
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में जोरदार तेजी l
सेंसेक्स 651 अंक निफ्टी 191 अंक बैंकनिफ्टी 608 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
निफ्टी के टॉप गेनर UPL, Hero MotoCorp, Titan Company, Tata Motors और Maruti Suzuki रहें
निफ्टी के टॉप लूजर Wipro, Nestle, Divis Labs, Asian Paints और Power Grid Corp रहें l
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 650.98 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 18,003.30 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी हावी है।
वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।निफ्टी 18 नवंबर के बाद के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
इससे पहले,
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 395 अंक ऊपर निफ्टी 112 अंक ऊपर वही बैंकनिफ्टी 344 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 402.36 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60147.01 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 112 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 17924.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock-market-close high gold-niche share-bazar-uper-band
TCS, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank और Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।
वहीं Wipro, Cipla, Nestle, Sun Pharma and HCL Technologies निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 जनवरी 2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।
stock-market-high gold-niche share-bazar-uper
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 41वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई हुई है।
सुबह 09:03 बजे सेसेंक्स 306.04 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 60,050.69 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 74.30 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 17887.00 के स्तर पर नजर आ रहा है
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखे को मिल रही है लेकिन एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिला है।
stock-market-high gold-niche share-bazar-uper
OLD AGE DAY के चलते आज जापान का बाजार बंद है। DOW FUTURES 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
ब्याज दरें जल्द बढ़ने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट बंद हुए थे। वहीं NASDAQ में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। DOW में 5 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली है।
NASQAD 0.96% गिरकर 14935 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 19 अंक गिरकर 4677 पर आ गया।
S&P में 4 दिनों की गिरावट से US फ्यूचर मार्केट फिसला। पिछले हफ्ते US बाजार की चाल पर नजर डालें तो NASDAQ 4.5%, S&P 1.8% और DOW 0.29% गिरा था।
इस बीच 10 साल के US बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है। इस हफ्ते आने वाले US महंगाई के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी । ब्रेंट का भाव 81 डॉलर के पार बरकरार है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 0.41 अंक की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.04 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.23 फीसदी चढ़कर 18,212.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
stock-market-high gold-niche share-bazar-uper
जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 23,660.43 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 2,920.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट में फ्लैट कारोबार हो रहा है l
इससे पहले,
कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार का हाल चाल
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 249 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबारी दिन के अंत में बाजार में उतार-पठक के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ।
stock-market-high gold-niche share-bazar-uper
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरो में भी आज बढ़त देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,468.35 के स्तर पर बंद हुआ
जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 30,022.29 के स्तर पर बंद हुआ।