साल के अंतिम दिन बाजार में दिखी जोरदार तेजी

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 150 अंक निफ्टीबैंक 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

सेंसेक्स 211 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 37 अंक ऊपर चढ़कर हुए बंद. market news

stock-market-close-high on-last-day-of-year market-in-2022

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी का रुख रहा,  और इस तरह से बाजार ने 2021 की विदाई बढ़त के साथ की l 

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 150 अंक निफ्टीबैंक 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली और बाजार में जनवरी सीरीज का आगाज शानदार रहा।

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। मेटल, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।

https://samaydhara.com/world/new-years-eve-2021-google-doodle-celebrating-to-welcome-new-year-2022/amp/

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 24,970.08 के स्तर पर बंद हुआ

जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 29,457.76 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ।

stock-market-close-high on-last-day-of-year market-in-2022

वहीं निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 17,354.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Hindalco Industries, Titan Company, UltraTech Cement, Grasim Industries और Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर है।

https://samaydhara.com/lifestyle/friday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar-6/amp/

वहीं NTPC, IndusInd Bank, ONGC, Power Grid और Cipla टॉप लूजर में शामिल है।

साल के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

09:19 बजे सेसेंक्स 259.83अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 58054.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 77.50 अंक यानी 0.45 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17281.50 के स्तर पर नजर आरहा है।

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां और साल का आखिरी दिन शुक्वावार राहत भरा रहा।

31 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/happy-new-year-wishes-for-friends-and-family-new-year-hindi-shayari-images-status-new-years-eve-message-quotes/amp/

आज लगातार 30वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

stock-market-close-high on-last-day-of-year market-in-2022

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेसेंक्स 173.90 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 57968.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 1.80 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17205.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/highlights-1st-test-indvsrsa-india-beat-south-africa-by-113-runs-man-of-the-match-kl-rahul/amp/

साल के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत सुस्त दिख रहे हैं। SGX NIFTY मे फ्लैट कारोबार दिख रहा है।

वहीं एशियाई बाजार न्यू ईयर की छुट्टी के मूड में हैं। आज जापान, कोरिया और ताइवान के मार्केट नहीं खुलेंगे।

उधर अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे। DOW और S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले थे।

Dow और S&P कम वॉल्यूम के बीच शिखर से फिसले थे। निवेशक ओमिक्रॉन के असर का आकलन कर रहे हैं Dow फ्यूचर में गिरावट दिखी है।

इस पूरे साल की बात करें तो S&P 500 में इस साल 27.2% की तेजी आई है। 2021 में Nasdaq 24% और Dow 18.9% चढ़ा है।

ब्रेंट के भाव में इस साल 52% की उछाल देखने को मिली है। गोल्ड में इस साल 4.25% की गिरावट आई है।

https://samaydhara.com/lifestyle/rashifal/makar-kumbh-meen-rashi-ka-varshik-rashifal-capricon-aquarius-pisces-yearly-horoscope-in-hindi-rashifal-2022/amp/

सिल्वर 2021 में 12.5% चढ़ा है। उधर Bitcoin के भाव 50 हजार के नीचे आ गए हैं।

इस साल Bitcoin में 60% की तेजी रही है। Ethereum में इस साल 400% का उछाल दिखा है।

साल के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत सुस्त नजर आ रहे है। SGX NIFTY की फ्लैट कारोबार हो रहा है।

वहीं न्यू ईयर की छुट्टी के मूड में एशियाई बाजार हैं। आज जापान, कोरिया और ताइवान के मार्केट नहीं खुलेंगे।

उधर कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। रिकॉर्ड ऊंचाई से DOW और S&P 500 फिसले है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

https://samaydhara.com/lifestyle/rashifal/tula-vrishchik-dhanu-rashi-ka-varshik-rashifal-libra-scorpio-sagittarius-yearly-horoscope-in-hindi-rashifal-2022/amp/

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।