जोरदार उठापठक के बाद बाजार मजबूती के साथ बंद

सेंसेक्स 166 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 126 अंक नीचे गिरकर बंद.

Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up  ,

बैंक सेक्टर ने बाजार को दिया तेजी का बूस्टर, शेयर बाजार ऊपर

stock market close high reliance sbi icici bank up

मुंबई (समयधारा) : जोरदार उठापठक के बाद बाजार मजबूती के साथ बंद l 

सेंसेक्स 166 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 126 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l

Reliance icici bank, sbi और bajaj finance जैसे दिग्गज शेयरों में तेजी की वजह से बाजार में तेजी का रुख रहा l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 166.07 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

सोने में लगातार तीसरे दिन मजबूती देखने को मिल रही है। MCX पर सोना 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर टिका है।

stock market close high reliance sbi icici bank up

बाजार की नजर US के रोजगार आंकड़ों पर है। US के नॉन फार्म पेरोल आंकड़े आज आएंगे। डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है।

MCX पर चांदी 69,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंची है। निचले स्तर पर खरीदारी से चांदी को सपोर्ट मिल रहा है।

सर्दी- बुखार की दवा Ibuprofen अब आपको 50 परसेंट महंगी पड़ेगी।  सिर्फ Ibuprofen ही नहीं सरकार ने दो और दवाइयों के दाम 50 परसेंट बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

सरकार ने दवा की कीमतें 50 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दी है। Carbamazepine, Ranitidine के दाम बढ़ाने को मंजूरी मिली है।

Ibuprofen के दाम भी बढ़ाने को मंजूरी दी है।  NPPA ने 3 दवा के 9 फॉर्मूलेशन के दाम बढ़ाने को मंजूरी दी है।

NPPA ने साफ किया है कि Exceptional Measure के तौर पर 50 फीसदी की बढ़त की गई है।

stock market close high reliance sbi icici bank up

आज सुबह शेयर बाजार

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेक्स 42.16 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 52,373.92के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.15 अंक यानी  0.07 फीसदी 15,691.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार 

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

सेसेंक्स 89.84 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 52,408.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

वहीं निफ्टी 22.07 अंक यानी 15706.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है।

एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में मजबूती देखने को मिल रही है।

उधर कल अमेरिका में S&P 500 की फिर रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई।  DOW भी 130 अंक चढ़कर बंद हुआ । 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।