breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Vishwakarma Puja 2021:आज है विश्वकर्मा जयंती,जानें पूजा का शुभ मुहूर्त,क्यों है औजारों की पूजा का महत्व 

आइये बताते हैं,विश्वकर्मा जयंती पर पूजा का शुभ मुहूर्त और आखिर इस दिन क्यों करते है औज़ारों की पूजा,क्या है इस दिन का महत्व।

Vishwakarma-Jayanti-puja-2021-vidhi-shubh-muhurat-importance

नई दिल्ली:आज विश्वकर्मा जयंती है।प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती कन्या संक्रांति के दिन मनाने का विधान है।

विश्वकर्मा(Vishwakarma)पौराणिक काल के सर्वोच्च सिविल इंजीनियर माने जाने वाले भगवान है।

इस वर्ष विश्वकर्मा जयंती,शुक्रवार,17 सितंबर(Vishwakarma-puja-2021-date)को है। इस दिन कन्या संक्रांति और पद्म एकादशी भी है।

vishwakarma-puja-2021-date-puja-vidhi-shubh-muhurat-importance
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त

भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और लोकपालों के साथ ऋग्वेद में होता है। इस तरह भगवान विश्वकर्मा की मान्यता पौराणिक काल से भी पहले मानी जाती है।

Pitru Paksha 2021:जानें कब से शुरू हो रहे है पितृ पक्ष?क्या है श्राद्ध की प्रमुख तिथियां

सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण व सृजन का देवता माना जाता है। विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है।

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, आज ही के दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था।

vishwakarma-puja-2021-date-puja-vidhi-shubh-muhurat-importance-2

आइये बताते हैं,विश्वकर्मा जयंती(Vishwakarma-Jayanti)पर पूजा का शुभ मुहूर्त और आखिर इस दिन क्यों करते है औज़ारों की पूजा,क्या है इस दिन का महत्व।

Vishwakarma-Jayanti-puja-2021-vidhi-shubh-muhurat-importance

मान्यताओं के अनुसार, विश्‍वकर्मा पूजा(Vishwakarma-puja) के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है।

कहा जाता है कि विश्वकर्मा की पूजा से जीवन में कभी भी सुख समृद्धि की कमी नहीं रहती।

 

 

जानें कौन हैं भगवान विश्वकर्मा

Vishwakarma Jayanti Puja

Vishwakarma-Jayanti-puja-2021-vidhi-shubh-muhurat-importance

धार्मिक मान्यताओं मुताबिक,इस सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी है और इसे सुंदर बनाने का कार्य भगवान विश्वकर्मा को दिया गया है।

यही वजह है कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर कहा जाता है।

ऐसी भी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा जी के पुत्र वास्तु की संतान थे।

वहीं ये भी माना जाता है कि भगवान शिव के लिए त्रिशूल, विष्णु जी के सुदर्शन चक्र और यमराज के कालदंड, कृष्ण जी की द्वारका, पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ, रावण की लंका, इंद्र के लिए वज्र समेत कई चीजों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा द्वारा किया गया है।

Ganesh Chaturthi 2021:आज गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में बप्पा की करें पूजा

 

 

विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त

Vishwakarma-puja-2021-puja-shubh-muhurat

  • 17 सितंबर- शुक्रवार सुबह 6:07 बजे से.
  • 18 सितंबर- शनिवार को 3:36 बजे तक पूजन.
  • केवल राहुकल के समय पूजा निषिद्ध .
  • 17 सितंबर- राहुकाल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक.
  • बाकी समय पूजा का योग रहेगा।

 

भूल कर भी न करें गणपति बाप्पा की स्थापना/पूजा के दौरान यह गलतियां…! नहीं तो..?

 

ऐसे करें भगवान विश्वकर्मा की पूजा

Vishwakarma-puja-2021-date-puja-vidhi

  • इस दिन सूर्योदय से पहले उठ जाएं।
  • स्नान कर विश्वकर्मा पूजा की सामग्रियों को एकत्रित कर लें।
  • परिवार के साथ इस पूजा को शुरू करें।
  • अगर पति-पत्नी इस पूजा को एक साथ करते हैं तो और भी अच्छा है।
  • पूजा के हाथ में चावल लें और भगवान विश्वकर्मा का ध्यान लगायें।
  • इस बीच भगवान विश्वकर्मा को सफेद फूल अर्पित करें।
  • इसके बाद धूप, दीप, पुष्प अर्पित करते हुए हवन कुंड में आहुति दें।
  • इस दौरान अपनी मशीनों और औजारों की भी पूजा करें।
  • फिर भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर प्रसाद सभी को बांट दें।

 

विश्वकर्मा पूजा का महत्व 

Vishwakarma-Jayanti-puja-2021-vidhi-shubh-muhurat-importance

शास्त्रों में भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा जी का पुत्र कहा जाता है।कहा जाता है कि इन्होनें स्वर्ग लोक, पुष्पक विमान, द्वारिका नगरी, यमपुरी, कुबेरपुरी आदि का निर्माण किया था।

श्रीहरि भगवान विष्णु के लिए सुदर्शन चक्र और भोलेनाथ के लिए त्रिशूल भी इनके द्वारा ही तैयार किया गया था।

मान्यता के अनुसार सतयुग का स्वर्गलोक, त्रेता की लंका और द्वापर युग की द्वारका की रचना भी भगवान विश्वकर्मा ने ही की थी।

गौरतलब है कि श्रमिक समुदाय और  लोहे के कार्य करने से जुड़े लोगों के लिए यह दिन विशेष महत्व वाला होता है।

इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है।

Vishwakarma-Jayanti-puja-2021-vidhi-shubh-muhurat-importance

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button