शेयर बाजार में मंगलवार को रही तेजी

सेंसेक्स 477 अंक निफ्टी 147 अंक बैंकनिफ्टी 126 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

बैंक सेक्टर ने बाजार को दिया तेजी का बूस्टर, शेयर बाजार ऊपर

stock market close high sensex nifty banknifty up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा l बाजार में आज न्यू ईयर की रैली देखी गयी l  

सेंसेक्स 477 अंक निफ्टी 147 अंक बैंकनिफ्टी 126 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

भारत सरकार ने SERUM की वैक्सीन Covovax को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है।

रेगुलेटर से Covovax, Corbevax को मंजूरी मिली है। स्वास्थ्य मंत्री ने TWITTER के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि भारत में 13 कंपनियां Molnupiravir बनाएंगी। Molnupiravir के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है।

 

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 477.24 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ

जबकि निफ्टी 147.00 अंक यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 17,233.25 के स्तर पर बंद हुआ।

छोटे-मझोले शेयरों की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 24,653.89 के स्तर पर बंद हुआ

जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ 28,514.92 के स्तर पर बंद हुआ।

आज बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। बाजार 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

16 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,200 के पार बंद हुआ है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।

IT, ऑटो, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं मेटल, फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

09:17 बजे के आसपास सेसेंक्स 320.95 अंक यानी 0.56फीसदी की बढ़त के साथ 57,741.19 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 100.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की मजबूती के साथ 17,187.20के स्तर पर नजर आ रहा है।

ONGC, IndusInd Bank, HDFC, L&T और Infosys निफ्टी के टॉप गेनर है

जबकि Nestle India, Cipla, Tech Mahindra और HUL टॉप लूजर में शामिल है।

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

28 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 27वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

09:03 बजे के आसपास सेसेंक्स 333 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 57,753.24 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 34.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 17,121 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजारो में SANTA रैली कायम है। S&P 500 नए शिखर पर है।

DOW में 350 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।

SGX NIFTY में 90 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।