मार्केट

इकॉनोमिक सर्वे को शेयर बाजार का सलाम, बजट पूर्व गुले-गुलजार हुआ बाजार

शेयर बाजार(Stock Market) में आज सेंसेक्स 814 अंक निफ्टी 238 अंक बैंकनिफ्टी 286 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Share

stock-market-close-up before rail-budget-2022 union-budget-2022

मुंबई (समयधारा) : आज इकॉनोमिक सर्वे आने से और बजट पूर्व शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली l

शेयर बाजार(Stock Market) में सेंसेक्स 814 अंक निफ्टी 238 अंक बैंकनिफ्टी 286 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

FY23 आम बजट से पहले आज बाजार में रौनक देखने को मिली।

जानियें Economic Survey की Railway, IMP&EXP, GDP ग्रोथ से लेकर सभी अहम् बाते

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में निफ्टी आज 237.90 अंक यानी 1.39% की बढ़त के साथ 17,339.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42% की बढ़त के साथ 58,014.17 के स्तर पर बंद हुआ है l 

stock-market-close-up before rail-budget-2022 union-budget-2022

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का रुख है l संसद में बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का संबोधन शुरू है l

वही दूसरी तरफ शेयर बाजार (Stock Market) मेंStock Market : सेंसेक्स 1005 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 369 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार 

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 645.68 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 57,845.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 199.10 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,301.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl 

stock-market-close-up before rail-budget-2022 union-budget-2022

पेट्रोल डीजल की कीमतें (31-01-2022) stock-market-up before-economic-survey budget-2022

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 62वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

stock-market-close-up before rail-budget-2022 union-budget-2022

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17200 के पार निकला है। 

सेंसेक्स 994.74 अंक यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 58194.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 123.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 17225.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl 

वैश्विक बाजारों के संकेत (31-01-2022)

बजट से एक दिन पहले GLOBAL संकेत अच्छे नजर आ रहे है। SGX NIFTY 150 POINTS से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

NIKKEI में मजबूती नजर आ रही है। आज ज्यादातर दूसरे एशियाई बाजार बंद हैं।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल दिखी। DOW 565 अंक तो NASDAQ 3% से ज्यादा दौड़ा है l 

पिछले सप्ताह शेयर बाजार (31-01-2022) stock-market-up before-economic-survey budget-2022

28 जनवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में बिकवाली देखने को मिली।

stock-market-close-up before rail-budget-2022 union-budget-2022

लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली, कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की कड़ी होती मौद्रिक नीति

और पूर्वी यूरोप में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में भारी-उतार चढ़ाव के साथ बिकवाली का दबाव बना रहा।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटकर 57,200.23 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 515.2 अंक यानी 2.92 फीसदी गिरकर 17,101.95 के स्तर पर बंद हुआ

समयधारा डेस्क