मार्केट

Bank के शेयरों में पिटाई के बावजूद शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर हुआ बंद

सेंसेक्स 85 अंक निफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़कर तो वही निफ्टीबैंक 92 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l

Share

stock-market-close-up niftybank-down india-share-market-updates  

मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज जोरदार उतार-चढाव देखने को मिला l

सेंसेक्स 85 अंक निफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़कर तो वही निफ्टीबैंक 92 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l

  • निफ्टी का टॉप गेनर Tata Consumer Products, Tata Steel, Grasim Industries, JSW Steel और Power Grid Corporation
  • निफ्टी का टॉप लूजर IndusInd Bank, Bajaj Finance, Axis Bank, Hero MotoCorp और Bharti Airtel

Stock Market Live – बाजार में दबाव, शेयर मार्केट नीचे, बैंक के शेयरों में गिरावट

FED पॉलिसी से पहले बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया।

सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त पर लेकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई है।

मेटल, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ।

बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85.35 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 63,228.51 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 39.75अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18755.90 के स्तर पर बंद हुआ।

बैंक और आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है।

मेटल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस , पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

इससे पहले,  

देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 4 अंक वही बैंकनिफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच 14 जून को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

हीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

SEBI ने ZEE के सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के डायरेक्टर पद पर लगाई रोक,फंड्स की हेराफेरी का आरोप

क्रूड की कीमतें (Crude Oil Price) 

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3% से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकला है।

कल WTI का भाव $69.81 तक पहुंचा है । कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है।

US में महंगाई घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को US में दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद है।

चीन में शॉर्ट टर्म लेंडिंग रेट घटने से भी दाम चढ़े है। सप्लाई में बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव कायम है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

stock-market-close-up niftybank-down india-share-market-updates  

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स 195.32 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,947.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 18,687.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 48.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 33,307.43 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी गिरकर 17,197.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,512.54 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,237.14 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल stock-market-close-up niftybank-down india-share-market-updates  

रिटेल महंगाई में आई गिरावट और मजबूत IIP आंकड़ों ने 13 जून को बाजार में जोश भर दिया।

जिसके चलते निफ्टी कल के कारोबार में क्लोजिंग बेसिस पर एक बार फिर 18700 और सेंसेक्स 63000 को स्तर को पार करता दिखा।

सेंसेक्स 418 अंक बढ़कर 63143 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 115 अंक चढ़कर 18716 पर बंद हुआ था।

(इनपुट मनीकंट्रोल से भी )

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।