मार्केट

उतार चढाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, बैंक के शेयर भागे

सेंसेक्स 54 अंक निफ्टी 28 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद

Share

stock market close up niftybank sensex nifty close high

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त लेकर बंद हुआ l बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गयीl

सेंसेक्स 54 अंक निफ्टी 28 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद 

आज के कारोबार मे मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि FMCG, इंफ्रा शेयरों में हल्की बढ़त रही।

हालांकि IT, फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 54.13 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 59,085.43 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,602.00 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है।  सेंसेक्स 16.32 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 59014.98 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market close up niftybank sensex nifty close high

वहीं निफ्टी 2.20 अंक यानी 0.01 फीसदी टूटकर 17579.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (24 अगस्त2022)

लगातार तीन महीने बीत चुके हैं जब पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया हुआ है।

मोदी सरकार ने आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी।

इसके बाद देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया था।

हालांकि, उसके बाद कुछ राज्यों ने लोकल टैक्स घटाए थे। 3 महीने से अधिक हो चुका है लेकिन कीमते अभी स्थिर बनी हुई है।

आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

कंपनियों के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

राज्य स्तर पर तेल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट भी जोड़ा जाता है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) 

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।  stock market close up niftybank sensex nifty close high

सेंसेक्स 232.61 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 58798.69 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 186.70 अंक यानी 1.06 फीसदी टूटकर 17390.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (24 अगस्त2022)

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहा है। एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

कल अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली रही । लगातार तीसरे दिन DOW और S&P 500 गिरकर बंद हुए।

प्रोडक्शन में कटौती की आशंकाओं के बीच कच्चे तेल में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।

भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है। ONGC, OIL और HOEC जैसे शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (23 अगस्त2022)

कल लगातार बाजार की दो दिनों की गिरावट पर लगाम लग गई और भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

ऑटो, बैंक, मेटल , ऑयल एंड गैस शेयरों में आई खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,031.30 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 17,577.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।