Trending

शेयर बाजार ऊपर चढ़कर हुआ बंद, अडानी के शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 127 अंक निफ्टी 41 अंक बैंकनिफ्टी 36 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty adani-share-price-updates

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 127 अंक निफ्टी 41 अंक बैंकनिफ्टी 36 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

वौलेटिलिटी के बीच 27 मार्च को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली,

जबकि पावर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में गिरावट आई है।

निफ्टी के टॉप गेनर Grasim Industries, Reliance Industries, Cipla, Sun Pharma और Apollo Hospitals 

निफ्टी के टॉप लूजर Adani Ports, Power Grid Corp, SBI Life Insurance, M&M और Axis Bank

प्रोमोटर कंपनी को रीफ्रैक्टरी यूनिट बेचने की खबर के बाद आज Dalmia Bharat के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

WorldBoxing में भारत का जलवा, गोल्ड मेडल का मारा चौका

डिमांड की चिंता के बीच पावर शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली.। IEX और Tata Power के शेयरों में कमजोरी रही।

TDI कीमतों में कमजोरी के बाद GNFC में करीब 3% की गिरावट रही।

ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी शेयरों में 0.5 -2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।

वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटा है।

प्रोमोटर कंपनी को रीफ्रैक्टरी यूनिट बेचने की खबर के बाद आज Dalmia Bharat के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

डिमांड की चिंता के बीच पावर शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली.। IEX और Tata Power के शेयरों में कमजोरी रही।

TDI कीमतों में कमजोरी के बाद GNFC में करीब 3% की गिरावट रही।

stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty adani-share-price-updates

आज निफ्टी में तेजी को Reliance Industries, Infosys और HUL को सपोर्ट मिला।

Navratri 7th Day-संसार में कालों का नाश करने वाली देवी ‘कालरात्री’ ही है, यानीं आपके भविष्य…

जबकि ICICI Bank और Axis Bank में कमजोरी से निफ्टी में गिरावट भी देखने को मिली।

दायरे में कारोबार करने के बाद आज फार्मा शेयरों में तेजी रही। Lupin और Glenmark Pharma शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,653.86 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 16,985.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आज निफ्टी में तेजी को Reliance Industries, Infosys और HUL को सपोर्ट मिला।

जबकि ICICI Bank और Axis Bank में कमजोरी से निफ्टी में गिरावट भी देखने को मिली।

दायरे में कारोबार करने के बाद आज फार्मा शेयरों में तेजी रही। Lupin और Glenmark Pharma शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty adani-share-price-updates

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 70.08 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 57,597.18 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

वहीं निफ्टी 29.40 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 16,956.50 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

यूरोपीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट और अमेरिकी एनर्जी सेक्रेटरी जेनिफर ग्रैनहोम के बयान के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल में गिरावट रही।

ग्रैनहोम ने एक बयान में कहा है कि रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व को दोबारा भरने में कुछ साल लग सकते हैं।

इसके बाद डिमांड में गिरावट के संकेत मिले । शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 1.3% गिरकर 74.96 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 1.1% गिरकर 69.22 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली शुरुआत होती नजर आ रही है। 

सेंसेक्स 42.25 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,484.85 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

वहीं निफ्टी 28.50 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 16,973.50 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

एशिया में आज मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है। निवेशक अभी भी अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट का आंकलन कर रहे हैं।

आज शुरुआती कारोबार में निक्केई 0.15% की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।

हालांकि, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।

हैंग सैंग फ्यूचर्स भी हल्की कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा ।

stock-market-close-up sensex-nifty-banknifty adani-share-price-updates

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

24 मार्च यानी शुक्रवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

निफ्टी 17000 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57527.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 131.90 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ है।

24 मार्च लगभग 1030 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 2381 शेयर गिरे हैं। जबकि 130 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button