मार्केट

उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार आज भी तेजी के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स 251 अंक निफ्टी 53 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 94 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Share

stock-market-close-up share-bajar-uper-band gold-down

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख रहा और अंत में मार्केट ऊपर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 251 अंक निफ्टी 53 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 94 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।

निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली l 

आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में सुस्ती देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,651.53 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 30,446.16 के स्तर पर बंद हुआ।

stock-market-close-up share-bajar-uper-band gold-down

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 221.26 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 60,616.89 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,055.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी के टॉप गेनर HCL Technologies, Adani Ports, ONGC, HDFC और Tech Mahindra  रहें।

वहीं निफ्टी के टॉप लूजर JSW Steel, Tata Steel, BPCL, Hindalco Industries और Coal India  रहे।

इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख है l 

सेंसेक्स 1 अंक निफ्टी 3 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 175 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

ग्लोबल संकेत थोड़े नेगेटिव है पर भारतीय बाजार में  इसका खास असर नहीं देखा जा रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) stock-market-close-up share-bajar-uper-band gold-down

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

सेसेंक्स 131.31 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 60,526.94 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी0.25फीसदी टूटकर18,048.95 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर IndusInd Bank, HDFC, Tata Consumer Products, Hindalco Industrie और Britannia Industries  है।

वहीं निफ्टी के टॉप टॉप लूजर Tata Steel, JSW Steel, Coal India, Bajaj Finance और Nestle India हैl 

पेट्रोल-डीजल के दाम (11 जनवरी 2022) (stock-market-india-trading-volatile-share-bajar-me-utar-chadhav-gold-down)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया,

न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 42वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 82.97 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60,317.59 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 35.05 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 17968 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा हैl 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल  (stock-market-close-up share-bajar-uper-band gold-down)

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे । 4 दिनों की गिरावट के बाद हल्की बढ़त के साथ NASDAQ क्लोज हुआ।

अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में Dow और S&P गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Dow 162 अंक गिरकर 36068 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में 6 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली।

4 दिनों की गिरावट के बाद NASDAQ में तेजी आई और NASDAQ 7 अंक चढ़कर 14942 पर बंद हुआ।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच US 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है।

वहीं डिमांड कम होने से कच्चा तेल फिसला है और ब्रेंट का भाव 81 डॉलर के नीचे आया है।

इकोनॉमिक आउटलुक पर जेरोम पॉवेल आज अपनी बात रखेंगे

कल कैसी थी बाजार की चाल (10 जनवरी 2022) 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी l 

सेंसेक्स 651 अंक निफ्टी 191 अंक बैंकनिफ्टी 608 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l

निफ्टी के टॉप गेनर UPL, Hero MotoCorp, Titan Company, Tata Motors और Maruti Suzuki  रहें

निफ्टी के टॉप लूजर Wipro, Nestle, Divis Labs, Asian Paints और Power Grid Corp  रहें l 

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 650.98 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 60,395.63 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 18,003.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, बैंक, रियल्टी इंडेक्स सभी में तेजी देखने को मिली और यह 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें।
Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।