stock market close up share bazar ki khabre infosys hdfc it sector in focus
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हुआ l
सेंसेक्स 685 अंक निफ्टी 171 अंक बैंकनिफ्टी 682 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि बाजार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।
बैंकिंग, फाइनेंशियल, IT शेयरों में तेजी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा।
वहीं फार्मा, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ।
Dhanteras 2022 जानें कब है धनतेरस, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें?
इससे पहले,
आज बाजार की शुरुआत बेहद ही मजबूत हुईl सेंसेक्स 1068 अंक निफ्टी 295 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) stock market close up share bazar ki khabre infosys hdfc it sector in focus
कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 1,068.31 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 58303.64 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 295 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17309.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Infosys, ICICI Bank, SBI, Larsen and Toubro और Bajaj Finance निफ्टी का टॉप गेनर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 अक्टूबर 2022)
आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। पंजाब में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 96.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
डीजल 21 पैसे बढ़कर 87.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी रेट कम किया गया है।
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 94.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
वहीं, डब्ल्यूटीआई 88.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। stock market close up share bazar ki khabre infosys hdfc it sector in focus
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 1,068.31 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 58303.64 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 295 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 17309.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Infosys, ICICI Bank, SBI, Larsen and Toubro और Bajaj Finance निफ्टी का टॉप गेनर है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 अक्टूबर 2022)
ग्लोबल बाजारों से आज शानदार संकेत मिल रहे है। अनुमान से ज्यादा महंगाई आंकड़े के बावजूद अमेरिकी बाजारों में जोरदार शॉर्ट कवरिंग दिखी।
डाओ जोंस निचले स्तरों से करीब 1500 अंक दौड़ा है। इधर SGX Nifty में 240 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 अक्टूबर 2022)
पिछले कारोबारी सत्र में एक अच्छे बुलबैक के बाद आज बाजार की लगाम एक बार फिर से मंदड़ियों के हाथ में आ गई।
सेंसेक्स -निफ्टी कल फिर से लाल निशान में बंद हुए है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और खराब घरेलू आंकड़ो ने बाजार का मूड खराब कर दिया।
बाजार आज लाल निशान में खुला था और दिन के आगे बढ़ने के साथ कमजोरी भी बढ़ती नजर आई। अब बाजार की नजर अमेरिका के महंगाई आंकड़ो पर लगी है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 390.58 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 57,235.33 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 17,014.35 के स्तर पर बंद हुआ।