मार्केट

शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ

सेंसेक्स 12 अंक निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 100 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

Share

stock-market-india close-down gold-up

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ l

सेंसेक्स 12 अंक निफ्टी 2 अंक बैंकनिफ्टी 100 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

निफ्टी के टॉप लूज़र Asian Paints, Axis Bank, UPL, HUL और ONGC रहे l 

वही निफ्टी के टॉप गेनर  Tata Consumer Products, IOC, TCS, Infosys और L&T रहे l

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 26,085.24 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 30,951.28 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 12.27 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 61,223.03 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 2 अंक यानी 0.01 फीसदी टूटकर 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में आज कमजोरी नजर आ रही है l 

सेंसेक्स 310 अंक निफ्टी 79 अंक बैंकनिफ्टी 279 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l 

आज सुबह शेयर बाजार (14 जनवरी 2022) stock-market-india close-down gold-up

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने की कमजोर शुरुआत की है। 

सेसेंक्स 392.12 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 60843.18 के स्तर पर नजर आ रहा है

जबकि निफ्टी 114.30 अंक यानी 0.63 फीसदी टूटकर 18143.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 निफ्टी के टॉप गेनर  Cipla, IOC, L&T, Titan Company और Divis Labs हैl 

stock-market-india close-down gold-up

 निफ्टी के टॉप लूजर HDFC, HCL Tech, Asian Paints, Wipro और UPL है।

पेट्रोल और डीजल के रेट (14 जनवरी 2022) stock-market-india-trading-down gold-down

आज  भी हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 45वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

stock-market-india close-down gold-up

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

निफ्टी 18100 के नीचे फिसला है।

सेसेंक्स 98.35 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 61136.95 के स्तर पर नजर आ रहा है

जबकि निफ्टी 162.50 अंक यानी 0.89 फीसदी टूटकर 18095.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हालचाल (14 जनवरी 2022)

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया पर और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।

आज dOW FUTURES में 50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

Dow 176 अंक गिरकर 36113 पर बं हुआ जबकि Dow दिन के उच्चतम स्तर से करीब 400 अंक फिसला था।

S&P में 1.42% की गिरावट देखने को मिली थी। 3 दिनों की तेजी के बाद NASDAQ में गिरावट देखने को मिली।

NASDAQ 381 अंक गिरकर 14806 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में APPLE, AMAZON, META में गिरावट देखने को मिली थी।

stock-market-india close-down gold-up

वहीं MICROSOFT में 4% की गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फ्यूचर बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

आज US के दिसंबर रिटेल सेल्स के आंकड़े आएंगे l 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (13 जनवरी 2022) stock-market-india-trading-down gold-down

बाजार में आज भी खरीदारी का मूड कायम रहा। निफ्टी में लगातार पांचवे दिन तेजी रही और आज ये 18250 के पार बंद हुआ।

आज के कारोबार में मेटल, पावर और केमिकल में जोरदारी खरीदारी, हालांकि बैंक निफ्टी में आज थोड़ी सुस्ती रही।

मोतीलाल ओसवल के चंदन तपाड़िया का कहना है कि निफ्टी आज एक बड़े ट्रेडिंग दायरे में घूमता नजर आया,

और इसने डेली स्केल पर लॉन्गर लोअर विक के साथ एक छोटा डोजी जैसा कैंडल बनाया।

जो इस बात का संकेत है कि हर गिरावट पर खरीदारी हुई है। अब अगर निफ्टी को 18,400 की तरफ जाना है तो इसको 18,181 के ऊपर टिके रहना होगा।

निफ्टी का सपोर्ट अब ऊपर की तरफ खिसकर 18,081-18,000 के जोन में आ गया है

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।