शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स 287 अंक नीचे निफ्टी 93 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 318 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

सेंसेक्स 98 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 216 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.37am)

stock market india close down niftybank sensex nifty down 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ हुआ बंद l 

सेंसेक्स 287 अंक नीचे निफ्टी 93 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 318 अंक नीचे गिरकर बंद हुआl 

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली।

वहीं डिमांड बढ़ने की उम्मीद में एनर्जी शेयरों में आज भी तूफानी तेजी देखने को मिली।

coal india में इंट्राडे में  10% का uper circuit लगा।  NTPC और POWER GRID भी 4 से 5% उछले।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 254.33 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 59,413.27 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 37.30 अंक यानी 0.21 फीसदी गिरकर 17,711.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली आइए डालते हैं उन पर एक नजर।

कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर बाजार में दबाव साफ़ नजर आ रहा है l

सेंसेक्स 33 अंक निफ्टी 9 अंक बैंकनिफ्टी 42 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.20am) l

बाजार में थोड़ा सा दबाव साफ़ नजर आ रहा है l जिसके चलते बाजार नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l 

सेना के आधुनिकीकरण के लिए बड़ी रक्षा खरीद को मंजूरी मिली है।  Defence Acquisition Council ने 13,165 करोड़ के सैन्य  खरीद पर मुहर लगाई है।

आधुनिक हथियार, हेलिकॉप्टर, मिसाइल, राकेट से सेना लैस होगी। HAL समेत दूसरे डिफेंस के शेयरों में एक्शन  बढ़ेगा।

शेयर बाजार की शुरुआत :  (stock market india close down niftybank sensex nifty down )

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।

सेसेंक्स 32.23  अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ59,381.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 9.40  अंक यानी 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ 17,720.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी गुरुवार को जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

डीजल के दाम आज 31 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 25 पैसे तक बढ़ी हैं।

दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (stock market india close down niftybank sensex nifty down)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 181.77 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 59598.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 22.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 17730.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों की चाल 

सितंबर एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। 

एशिया और SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES में 100 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

DOW कल 90 प्वाइंट मजबूत बंद हुआ था। बॉन्ड यील्ड के उतार-चढ़ाव से NASDAQ पर  PRESURREदिखा।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।