stock market india close down sensex nifty 1point5 percent close down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 879 अंक निफ्टी 265 अंक वही निफ्टीबैंक 551 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% गिरकर बंद हुए हैं।
आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली है।
IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल , रियल्टी, ऑटो शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप गेनर BRITANNIA, HEROMOTOCO, NTPC, SBILIFE और SUNPHARMA रहे l
निफ्टी के टॉप लूजर TECHM, TITAN, INFY, GRASIM और EICHERMOT निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 878.88 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 61,799.03 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 265.20 अंक यानी 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 18,395.10 के स्तर पर बंद हुआ।
stock market india close down sensex nifty 1point5 percent close down
देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 76 अंक निफ्टी 12 अंक बैंकनिफ्टी 110 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 82.53 के मुकाबले 82.64 पर खुला है।”
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 15 दिसंबर के कारोबार में भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 18600 के आसपास खुला है।
सेंसेक्स 76.96 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 62600.95 के स्तर पर नजर आ रहा था।
जबकि निफ्टी 14 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 18646.30 के स्तर पर नजर आ रहा था।
क्रूड की कीमतें/डॉलर बनाम रूपया (15 दिसंबर 2022)
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे कमजोर होकर 82.63 के स्तर पर खुला है,
जबकि बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.46 के स्तर पर बंद हुआ था।
stock market india close down sensex nifty 1point5 percent close down
अगले साल डिमांड बढ़ने के OPEC के अनुमान से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन उछाल देखने को मिली है।
भाव करीब 3% चढ़कर 82 डॉलर के पार निकला है। OMCs, पेंट और एविएशन में एक्शन दिख सकता है।
अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने लगातार सातवीं ब्याज दरें बढ़ाया है। दरें आधा परसेंट बढ़कर 4.5% तक पहुंची है।
फेड ने महंगाई से मुकाबले के लिए अगले साल भी दरें बढ़ाने के संकेत दिए है
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी।
सेंसेक्स 116.82 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 62561.09 के स्तर पर नजर आ रहा था।
जबकि निफ्टी 41.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 18618.60 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (15 दिसंबर 2022)
फेड की पॉलिसी को ग्लोबल बाजारों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला है।
एशियाई बाजार और SGX NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहे है । अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए।
हालांकि US फ्यूचर्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (14 दिसंबर 2022)
14 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 372.16 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 926.45 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
“देश के बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने एफडी की दरें बढ़ा दी है। नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो गई है।
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन की एफडी पर ब्याज दरें 3 फीसदी से बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दी है।
वहीं, सीनियर सीटिजन्स के लिए भी दरें 3.50 फीसदी से बढ़कर 4.25 फीसदी हो गई है।
30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम आदमी के लिए ब्याज दरें 3.50 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है।
वहीं, सीनियर सीटिजन्स के लिए ये दरें 4 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गई है।