शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, शेयर मार्केट ऊपर बंद

सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 129 अंक बैंकनिफ्टी 759 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

stock-market-india close-high gold-up sharemarket-uper-band

Mumbai (समयधारा) – देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार उठापठक देखी गयी l

और अंत में मार्केट की 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा और शेयर मार्केट ऊपर बंद हुआ l

सेंसेक्स 367 अंक निफ्टी 129 अंक बैंकनिफ्टी 759 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार ने निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी दिखाई और अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार जोरदार गिरावट के बाद संभला, 24 घंटे में निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपये डूबे

आज निफ्टी निचले स्तर से 430 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स निचले स्तर से 1,452 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1,290 अंक सुधरकर बंद हुआ। stock-market-india close-high gold-up sharemarket-uper-band

आज के कारोबार में IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ सभी सेक्टर तेजी पर बंद हुए है। ऑटो, बैंकिंग, पावर, रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़े है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप स्टॉक 1.03 फीसदी और स्मॉलकैप 0.81 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 57,858.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 128.90 अंक यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,278.00 के स्तर पर बंद हुआ।
Maruti Suzuki, Axis Bank, SBI, IndusInd Bank और UPL निफ्टी के टॉप गेनर रहे है।
वहीं Wipro, Bajaj Finserv, Titan Company, Infosys और Tech Mahindra निफअटी के टॉप लूजर रहे है

आज भी बाजार में जोरदार गिरावट, 24 घंटे में निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपये डूबे l

सेंसेक्स 180 अंक निफ्टी 40 अंक नीचे गिरकर निफ्टीबैंक 214 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Asian Paints, Wipro, Divis Labs, HCL Technologies और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर है l 

जबकि Axis Bank, Bharti Airtel and Power Grid Corporation टॉप गेनर में शामिल हैl 

शेयर बाजार में हडकंप, गिरावट के पंजे में फंसा मार्केट, सेंसेक्स 1546 अंक गिरा

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)stock-market-india close-high gold-up sharemarket-uper-band

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 808.44 अंक यानी 1.41 फीसदी टूटकर 56683.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 232.10 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 16917 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (24-01-2022) 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 56वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है ।

सेसेंक्स 225.27 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 57,284.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 110.60अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 17038 के स्तर पर नजर आ रहा है

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल stock-market-trading-down gold-up sharemarket-decline

वैश्विक बाजारों  से MIXED संकेत मिल रहे है। एशिया पर दबाव बना हुआ है ।

SGX NIFTY भी करीब आधा परसेंट नीचे कारोबार हो रहा है । कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी थी ।

DOW JONES निचले स्तरों से करीब 1100 POINT सुधरकर हरे निशान में बंद हुआ था,

लेकिन अब DOW FUTURES में कमजोरी के रुझान बने हुए है ।

कल कारोबारी दिन कैसी रही थी बाजार की चाल (24-01-2022) stock-market-trading-down gold-up sharemarket-decline

शेयर बाजार में हडकंप, सेंसेक्स 1546 अंक वही निफ्टी 469 अंक नीचे गिरकर बंद हुआl 

शेयर मार्केट(StockMarket) में हाहाकार, कमजोर वैश्विक संकेतो से बाजार में हुआ Blood Bath, निफ्टी बैंक ने लगाई 626 अंक की डुबकी l

शेयर बाजार आज गिरावट के पंजे में फंस गया। यानी बाजार आज लगातार 5वें दिन गिरकर बंद हुआ l

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसला लेकिन फिर इसमें हल्की रिकवरी आई और यह अंत में 17100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी टूटकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ

आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 74.56 के स्तर पर बंद हुआ।

blood-bath-in-stock-market sharemarket-me-jordar-giravat gold-uper

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.93 फीसदी टूटकर 23,970.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 4.42 अंक गिरकर 28,642.29 के स्तर पर बंद हुआ।

Breaking BiggBoss15-देवोलिना के साथ यह प्यारा सदस्य भी हुआ फिनाले के दौड़ से बाहर

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।