मार्केट

Stock Market Live – लगातार दूसरें दिन बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 451 अंक निफ्टी 123 अंक बैंकनिफ्टी 196 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

Share

Stock Market india live news updates in hindi share bazar ki khabren   

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 451 अंक निफ्टी 123 अंक बैंकनिफ्टी 196 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

21 सितंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 307.35 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 66,493.49, के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 77.50 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 19,823.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली।

सेंसेक्स 106.83 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 66,694.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 19835.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बड़ी तेजी देखने को मिली।

इसके साथ ही 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5.19% के साथ 17 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गया।

जबकि, 4.61% के साथ 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.44% के साथ पिछले 16 साल के शिखर पर नजर आया।

5-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.61% और 30-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.47% पर पहुंच चुका ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त कमेंट्री से ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है।

Stock Market india live news updates in hindi share bazar ki khabren   

S&P 500 इंडेक्स 1% तो नैस्डैक कल डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला। सुबह एशिया भी नरमी देखने को मिल रही है।

गिफ्ट निफ्टी भी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। बता दें कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

लेकिन फेडरल रिजर्व ने कहा है कि महंगाई काबू में लाने के लिए ऊंची दरें लंबे समय तक संभव है। इस साल एक बार और ब्याज बढ़ाने के संकेत दिए है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

20 सितंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी आज 19900 के नीचे फिसल गया।

इंडेक्स हैवीवेट्स के साथ ही आज अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली।

हालांकि पावर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 796 अंक या 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 66800.84 पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 231.90 अंक या 1.15 फीसदी गिरकर 19901.40 पर बंद हुआ है।

Stock Market india live news updates in hindi share bazar ki khabren   

समयधारा डेस्क