शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख

सेंसेक्स 384 अंक निफ्टी 123 अंक बैंकनिफ्टी 192 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.28am)

सेंसेक्स 297 अंक निफ्टी 69 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 16 अंक नीचे

stock market india news market trading down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 384 अंक निफ्टी 123 अंक बैंकनिफ्टी 192 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.28am)

निफ्टी के टॉप गेनर : Bharti Airtel, NTPC, Britannia Industries, IndusInd Bank और JSW Steel   है।

निफ्टी के टॉप लूज़र : Reliance,ONGC,Coal India, UPL, और Bajaj Finance है  

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।ma

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 202.56 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 59433.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

stock market india news market trading down

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56.30 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 17708.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (22-01-2021)

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भीपेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

stock market india news market trading down

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 131.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59504.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 30.50 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 17734.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है।

एशिया में NIKKEI चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

DOW FUTURES 60 प्वाइंट ऊपर है। हालांकि शुक्रवार को DOW और S&P 500 कमजोर बंद हुए थे।

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली हो सकती है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।