stock market india news updates in hindi share bazar uper
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 386 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 83 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.37am)
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेत बाजार में तेजी का माहौल बना रहे है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19 am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 156.51 पॉइंट्स चढ़कर यानी 0.26% करीब 61123.56 के स्तर पर..
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.40 अंक चढ़कर यानी 0.22% करीब 18164.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
आज के कारोबार में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स सहित कई शेयरों में तेजी का रुख है l
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (stock market india news updates in hindi share bazar uper )
फिलहाल सेंसेक्स 55.81 अंक यानी 0.09% की तेजी के साथ 61,022.86 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी करीब 6 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 18120 के आसपास दिख रहा है।
वैश्विक शेयर मार्केट
अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो कल Dow और S&P 500 नए रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे। Dow में 64 अंक और S&P 500 में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
Tesla के शानदार तेजी से Nasdaq करीब 1 फीसदी चढ़ा है। कल Tesla के शेयरों में 12% का उछाल देखने को मिला था।
Tesla का मार्केट कैप 1 Trillion डॉलर के पार चला गया है। कार रेंटल कंपनी Hertz से Tesla को 1 लाख कारों का ऑर्डर मिला है।
Facebook के अच्छे नतीजों से शेयर 3% चढ़ा है। मंगलवार के दिन ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत मिल रहे हैं। एशिया में हरियाली दिख रही है।
SGX निफ्टी और DOW FUTURES ऊपर कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिका के INDICES DOW JONES और S&P 500 नए शिखर पर बंद हुए थे।
26 अक्टूबर को बाजार की चाल क्या रही
पिछले चार कारोबारी दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ।
बाजार की आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों का सबसे अहम योगदान रहा है। बैंक निफ्टी में आज रिकॉर्ड हाई भी लगाया है।
कारोबार के अंत में निफ्टी आज 10.50 अंक यानी 0.06% की हल्की बढ़त के साथ 18,125.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, सेंसेक्स 145.43 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 60,967.05 के स्तर पर बंद हुआ है।