Trending

शेयर मार्केट में तेजी का रुख, SunPharma, Bajaj, AxisBank आदि शेयर फोकस में

निफ्टीबैंक 247 अंक सेंसेक्स 128 अंक निफ्टी 25 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Stock Market india news updates in hindi share market 

#Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख है l 

निफ्टीबैंक 247 अंक सेंसेक्स 128 अंक निफ्टी 25 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

दावोस में चल रहे WORLD ECONOMIC FORUM में PM मोदी ने कहा भारत में INVESTMENT का ये बेहतरीन समय है।

उन्होंने कहा देश मेंSTART UP कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। देश में हैं दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा UNICORN हैl

शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर बंद, निफ्टी बैंक में गिरावट, गोल्ड ऊपर

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 124.86 अंक यानी0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 61,433.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 26.95 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढत के साथ 18,335.05 के स्तर पर नजर आ रहा है l

Stock Market india news updates in hindi share market 

जानते है आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर्स 

  • निफ्टी के टॉप गेनर Tech Mahindra, ONGC, Titan Company, Hindalco Industries और BPCL  है।
  • निफ्टी के टॉप लूजर UltraTech Cement, Maruti Suzuki, Eicher Motors, UPL और HDFC है l 

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 244.06 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,552.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 66.20 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढञत के साथ 18374.75 के स्तर पर नजर आ रहा है

से सुबह बेहतर संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है और Dow Futures भी ऊपर कारोबार कर रहा है । SGX Nifty फ्लैट कारोबारहो रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रही थी।

एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान और ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। इस बीच ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के ऊपर बरकरार है। वहीं US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.81% पर है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY 20.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 28,573.18के आसपास दिख रहा है।

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। Stock Market india news updates in hindi share market 

ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी चढ़कर 18,549.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,269.72 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,554.72 के स्तर पर दिख रहा हैl

देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा l और अंत में मार्कट ऊपर बंद हुआ l 

निफ्टी बैंक 154 अंक नीचे सेंसेक्स 86 अंक निफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 26,141.89 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ 31,156.77 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.88 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,308.91 के स्तर पर बंद हुआ ।

उतार चढाव के बीच शेयर मार्केट में तेजी

वहीं निफ्टी 52.35 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,308.10 के स्तर पर बंद हुआ l 

बाजार में कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई है। बाजार 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में ऑटो, पावर, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
वहीं बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button