stock market india next week up or down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट का दौर जारी है l
ऐसे में आगे की रणनीति के लिए निवेशक असमंजस में है l सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस गिरावट के दौर में कहा निवेश करें कहाँ नहीं ..?
आज का यह लेख इसी पर फोकस है l सबसे पहले हम बात करते है आखिर बाजार में इतनी गिरावट क्यों आई है l
इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण है ग्लोबल मंदी की आशंका l
शुक्रवार 23 सितंबर भारतीय शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई,
और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,000 अंक से अधिक लुढ़ककर बंद हुआ।
इसके साथ ही शुक्रवार को निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 5 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ।
इस गिरावट के साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार को करीब 4.9 लाख करोड़ रुपये घटकर करीब 2,76,64,567 करोड़ रुपये पर आ गया।
गुरुवार 22 सितंबर को कारोबार खत्म होने के समय यह 2,81,54,729.34 करोड़ रुपये था।
इस तरह शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 4.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
वही बात करें ग्लोबल मार्केट की एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की,
चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख था।
अमेरिकी बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक रूप से पॉलिसी सख्त किए जाने के बाद मंदी की आशंकाओं में बढ़ोत्तरी हुई।
इन सबके बीच ग्लोबल बाजारों की कमजोरी के चलते निफ्टी 23 सितंबर को भी गहरे लाल रंग में बंद हुआ।
इंडेक्स 302 अंक या 1.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,327 पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते के लिए यह 1.16 प्रतिशत गिरा। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनाया।
अब इन सारे हालातों से यह पता चलता है कि आने वाले दिनों में बाजार में बड़ी गिरावट नजर आ सकती है l
निवेशकों को अभी बाजार से दूर ही रहना चाहिए l stock market india next week up or down
और अगर आपको इस गिरावट में कही खरीदी करनी है तो अपने इन्वेस्टमेंट का सिर्फ 25 फीसदी ही निवेश करें l
अगर मार्केट में तेजी भी आती है तो आपको फायदा होगा और हां बिना स्टॉप लोस के काम न करें l
वैश्विक बाजारों में खास कर अमेरिकी बाजारों में गिरावट के आसार नजर आ रहे जिसका असर ग्लोबल बाजार सहित भारतीय शेयर बाजारों पर भी पडेगा l stock market india next week up or down
बाजार के बड़े-बड़े जानकार इस समय बाजार में निवेश की सलाह नहीं दे रहे है l
उनका मानना है कि भारतीय बाजारों में अभी और गिरावट नजर आएगी l