मार्केट

भारतीय बाजार नई ऊँचाइयों पर, विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था की तरफ एक और कदम

सेंसेक्स 423 अंक निफ्टी 115 अंक बैंक निफ्टी 213 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.30am)

Share

Stock market india Trading at new high bhartiy share bazar record high par

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तूफानी तेजी जारी है l भारतीय बाजार नई ऊँचाइयों पर है l 

सेंसेक्स 423 अंक निफ्टी 115 अंक बैंक निफ्टी 213 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.30am)

सरकारी बैंकों में आज फिर तूफानी तेजी दिख सकती है। NPA को खरीदने के लिए सरकार ने बैड बैंक को करीब 31 हजार करोड़ की गारंटी दी है।

वित्त मंत्री ने कहा है कि ये गारंटी 5 साल के लिए लागू होगी।

विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था की तरफ भारत ने एक और शक्तिशाली कदम रखा है l 

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर बंद, सेंसेक्स निफ्टी ने बनाया नया High

इस समय भारत विश्व में 5वें नंबर का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया है l 

आज सुबह 9.20am पर शेयर बाजार l मार्केट ने आज जोरदार तेजी के साथ आगाज़ किया है।

फिलहाल सेंसेक्स 340.78 अंक यानी 0.58% की बढ़त के साथ 59,481.94 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 99.30 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 17,728.80 के स्तर पर दिख रहा है।

ग्लोबल मार्केट में वैक्सीन सप्लाई के लिए BIOCON BIOLOGICS और Serum इंस्टीट्यूट ने करार किया है।

इस करार के तहत  SERUM 15 साल तक सालाना 10 करोड़ वैक्सीन मुहैया कराएगी।

कोरोना की वैक्सीन भी इसमें शामिल होगी। करार के तहत SERUM (Serum Institute Life Sciences)को BIOCON BIOLOGICS में 15% हिस्सा मिलेगा। 

15% हिस्से की वैल्यू 4.9 अरब डॉलर की गई है। BBLग्लोबल मार्केट में SILS की वैक्सीन बेच पाएगी।

BBL में Adar Poonawalla को बोर्ड सीट भी मिलेगी।

प्री-ओपनिंग में बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की है।

फिलहाल Sensex 268.82 अक यानी 0.45% की बढ़त के साथ 59,409.98 के स्तर पर दिख रहा है।

वही, Nifty 80 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 17700 के पार दिख रहा है।

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं।

एशिया में NIKKEI आधा परसेंट मजबूत है। SGX NIFTY रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

लेकिन DOW FUTURES में नरमी है। कल  DOW JONES और S&P 500 हल्की गिरावट पर बंद हुए थे।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।