निचले स्तरों से सुधरा शेयर बाजार, फार्मा शेयरों ने दिखाया दम

सेंसेक्स 20 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 120 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,

stock-market-india trading down sensex-nifty-banknifty-down  

mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख हैl

सेंसेक्स 20 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 120 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबारl (10.36am)

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 422.83 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 56,701.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 120.80 अंक यानी 0.71 फीसदी टूटकर 16,882.95 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

निफ्टी के टॉप गेनर Cipla, Divis Labs और Power Grid Corporation  है l 

निफ्टी के टॉप लूजर IndusInd Bank, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Tata Consumer Products और Axis Bank है l 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार : 

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर पर शुरुआत हुई है ।

09: 04 बजे के आसपास सेसेंक्स 553.36 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 56,570.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 154.00 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 16849.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल :

छुट्टी के मूड में ग्लोबल मार्केट नजर आ रहे है। एशिया की सुस्त शुरुआत हुई है। SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है ।

DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत भी सुस्त हो सकती है।

कैसी रही थी पिछले कारोबारी दिन यानी 24 दिसंबर को बाजार की चाल :

मार्केट में 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया सेसेंक्स और निफ्टी में दोनों में मुनाफावसूली का दबाव दिखा और दोनों ही 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की पिटाई होती दिखी। बैंकिंग शेयर भी मुनाफावसूली से नहीं बचे।

रियल्टी , बैंक, पावर शेयरों में भी बिकवाली रही। फार्मा और ऑटो शेयरों पर भी दबाव रहा।

24 दिसंबर के कारोबार में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 191 प्वाइंट गिरकर 57,124 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 69 प्वाइंट गिरकर 17,004 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी बैंक 334 प्वाइंट गिरकर 34,857 पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 314 प्वाइंट गिरकर 29,612 पर बंद हुआ।

24 दिसंबर के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही।

वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।