stock-market-india-trading-high gold-uper share-bazar
(समयधारा): देश के शेयर बाजारों में आज भी मजबूती का रुख है l
सेंसेक्स 473 अंक निफ्टी 142 अंक बैंक निफ्टी 212 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
पेट्रोल डीजल की कीमतें (23 दिसंबर 2021) :
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
23 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 22वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानें आपके शहर में क्या रहा पेट्रोल और डीजल का रेट..
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) : stock-market-india-trading-high gold-uper share-bazar
फिलहाल 09: 16 बजे सेसेंक्स 296.89 अंक यानी 0.52फीसदी की बढ़त के साथ 57227.45के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 87.40 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 17042.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सोना चांदी के दामों में जोरदार तेजी :
सप्लाई में कमी की आशंका से कच्चे तेल में उछाल जारी है। ब्रेंट 75 डॉलर के पार निकला है। सोने की भी चमक बढ़ी है।
COMEX GOLD का भाव 1800 डॉलर के ऊपर निकला है। डॉलर की नरमी और ओमिक्रोन के डर से कच्चे तेल और सोने को सपोर्ट मिला है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) :
प्री -ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 442.37 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 57,372.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,955.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल चाल :
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY 100 अंक उछलकर 17 हजार के पार निकला है।
ओमिक्रॉन के कम घातक होने की खबरों से कल अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखी। DOW 260 POINT चढ़कर बंद हुआ था।
इससे पहले, कल शेयर बाजारों का हाल चाल (22/12/2021)
देश के शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 612 अंक निफ्टी 185 अंक निफ्टीबैंक 422 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock-market-india-trading-high gold-uper share-bazar
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार आज गुलजार दिखा। लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है।
रियल्टी, फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। मेटल, ऑटो और IT शेयरों में भी बढ़त रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही।
सेंसेक्स आज 611.55 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक 422 प्वाइंट चढ़कर 35,029 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 451 प्वाइंट चढ़कर 29,659 पर बंद हुआ।
टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को नए साल में न्यू ईयर गिफ्ट मिल सकता है।
नये साल यानी कि सन 2022 में टेलीकॉम कंपनियों और VSAT सर्विस प्रोवाइडर्स को सैटलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का मौका मिल सकता है।
इससे पहले, देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l