बाजार ने नए साल का स्वागत शानदार आगाज के साथ किया

सेंसेक्स 217 अंक निफ्टी 60 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl

सेंसेक्स 276 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी भी ऊपर चढ़कर बंद हुआ. शेयर बाजार की ख़बरें

stock market india trading high metal bank sector up

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में नए साल के पहले दिन बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 217 अंक निफ्टी 60 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। मेटल, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

साल के पहले कोराबारी सत्र को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुले।

सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में उछाल नजर आया। निफ्टी मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

आज मेटल इंडेक्स में लगातार तीसरे सत्र तेजी देखने को मिली। पिछले 6 सत्रों में मेटल इंडेक्स करीब 10% चढ़ा है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 75.30 अंक यानी 1.25 फीसदी की ऊपर चढ़कर के साथ 60916.04 के स्तर पर नजर आ रहा है,

जबकि निफ्टी 21.7 अंक यानी 1.20 फीसदी ऊपर चढ़कर 18127.0 के स्तर पर नजर आ रहा है।

साल के पहले कारोबारी दिन को रुपये में मजबूती दिखी। आज रुपया 6 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 82.72/$ के मुकाबले 82.66/$ पर खुला।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में मामूली बढ़त  देखने को मिल रही है। 

सेंसेक्स 20 अंक यानी 0..25 फीसदी की मजबूती के साथ 60860.74 के स्तर पर नजर आ रहा है,

जबकि निफ्टी 5 अंक यानी  फीसदी की मजबूती 18110.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल ( 2 जनवरी 2023)

नए साल के मौके पर ग्लोबल मार्केट छुट्टी के मूड में हैं। अमेरिका, UK, चीन, जापान समेत एशिया के ज्यादातर बाजार आज बंद हैं।

उधर SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की कमजोरी देखने को मिली थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों भी गिरकर बंद हुए थे।

जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर सरकार के लिए लगातार अच्छी खबर मिल रही है।

लगातार 10वें महीने GST कलेक्शन 1 लाख 40 हजार करोड़ के ऊपर नजर आया।

दिसबंर में 15%  कमाई बढ़कर डेढ़ लाख करोड़ के करीब पहुंची

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।