Stock Market में तेजी, देश के इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सेंसेक्स 119 अंक निफ्टी 86 अंक बैंकनिफ्टी 228 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स 343 अंक निफ्टी 103 अंक बैंक निफ्टी 466 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार...

stock market india trading up petrol diesel price today 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 119 अंक निफ्टी 86 अंक बैंकनिफ्टी 228 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है।

सेंसेक्स  184.34 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढत के साथ 61,369.49 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 52.40 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 18255.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Earthquake:देर रात तेज भूंकप से दहला दिल्ली-एनसीआर,6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र रहा नेपाल

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (9 नवंबर 2022)

आज घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं।

हालांकि, आज राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी और बिहार में कीमतों में बदलाव जरूर आया है। आइए जानते हैं इन राज्यों में आज क्या रहे रेट..

“बिहार के पटना शहर में पेट्रोल का रेट बढ़कर 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल महंगा होकर 96.28.86 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

राजस्थान में कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश में मामूली गिरावट आई है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 9.03 अंक यानी 0.01 फीसदी की हल्की बढत के साथ 61,157.71 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market india trading up petrol diesel price today 

वहीं निफ्टी 30.20 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 18233.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (9 नवंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

MIDTERM ELECTION के नतीजों से पहले US FUTURES में फ्लैट कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे।

stock market india trading up petrol diesel price today 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

07 नवंबर को आखिरी 90 मिनट में आई खरीदारी के चलते निफ्टी दिन भर की अपनी सारी गिरावट की रिकवरी करते हुए करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

फार्मा को छोड़कर सारे सेक्टर इस रैली में भागीदारी करते नजर आए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 235 अंक की बढ़त के साथ 61,185 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 18,203 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया। जो बुल्स और बीयर के बीच मार्केट ट्रेड को लेकर अनिश्चितता का संकेत है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।