शेयर बाजार में तेजी का रुख, Powergrid-Hindalco-AxisBank आदि शेयरों में एक्शन

सेंसेक्स 394 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 340 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

stock market india trading up share bazar ki khabre 

मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजारों में आज मजबूती का रुख है l 

सेंसेक्स 394 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 340 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद, निफ्टीबैंक ऊपर चढ़कर बंद

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 375.3 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 59,113.01 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 113.85 अंक यानी 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 17,625.15 पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (13/12/221)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

13 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है,

जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।

जानें आपके शहर में क्या रहा हाल.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

stock market india trading up share bazar ki khabre 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री -ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 211.59 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 58998.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 90.50 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17601.80 पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

GLOBAL MARKETS से शानदार संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में 100 POINTS से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। DOW FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है ।

अमेरिका में महंगाई के 40 साल के शिखर पर पहुंचने का बाजार पर असर नहीं दिखा । DOW ने शुक्रवार को डबल सेंचुरी लगाई।

ऐसे में अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है।

कैसे रही थी कल बाजार की चाल (10 दिसंबर)

इससे पहले, कारोबारी दिन में Stock Market नीचे गिरकर हुआ बंद l 

सेंसेक्स 20 अंक निफ्टी 6 अंक नीचे निफ्टीबैंक 23 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है।

stock market india trading up share bazar ki khabre 

सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो एंसिलियरी, लेदर शेयरों में तेजी देखने को मिली।

मेटल, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l मुनाफावसूली सहित कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दबाव l 

सेंसेक्स 166 अंक निफ्टी 49 अंक बैंक निफ्टी 125 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।