Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market
मुंबई:आज बुधवार को भारतीय स्टॉक मार्केट(Stock-market-india-UP)में तेजी बरकरार रही। तकरीबन चार महीने बाद शेयर मार्केट में तब बहार देखने को मिली,जब सेंसेक्स 60,000 के पार पहुंच(sensex-today-cross-60k)गया।
दरअसल,कच्चे तेल के बाजार में 6 महीनों के बाद सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली,जिसका असर आज शेयर मार्केट(share-market) पर भी पड़ा।
इससे पहले 5 अप्रैल के बाद से सेंसेक्स 60,100 के नीचे ही चल रहा था।
इतना ही नहीं,आज निफ्टी ने भी अच्छा परफॉर्म किया और 17,900 के करीब पहुंच रहा(nifty-tops-17900)था।
सुबह 9.46 पर बीएसई सेंसेक्स 212.38 अंकों या 0.35% के साथ 60,054.59 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, इस दौरान निफ्टी 69 अंकों या 0.39% की तेजी लेकर 17,894.25 के स्तर पर दर्ज(Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market)हुआ।
सेंसेक्स 417.92 अंक की बढ़त(Sensex High) के साथ 60, 260.13 अंक पर और निफ्टी 119 अंक चढ़कर(Nifty tops) 17,944.25 अंक पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स(BSE SENSEX)141.62 अंकों की बढ़त के साथ 59,983.83 अंकों और निफ्टी 48.25 अंकों की तेजी के साथ 17,873.50 पर दर्ज हुआ(Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market)था।
ओपनिंग के बाद निफ्टी पर NTPC, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, BPCL, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. वहीं, HDFC, HDFC बैंक, इन्फोसिस, TCS और HCL टेक गिरावट पर थे.
सेंसेक्स पर NTPC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस और बजाज फिनजर्व बढ़त पर थे. वहीं टीसीएस, इन्फोसलिस, HDFC और HDFC बैंक गिरावट पर थे.
एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग के बाजार बढ़त पर थे, वहीं सोल में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी गई.
सेंसेक्स-निफ्टी कर रहे जबरदस्त रिकवरी
गौरतलब है कि भारतीय घरेलू बाजार(Stock Market India) में यह लगातार पांचवां हफ्ता है, जब बाजार तेजी दर्ज कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों की बढ़ी आवक और मुद्रास्फीति में आई थोड़ी राहत से बाजार बढ़त पर है।
सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले चार हफ्तों में कुल 11 फीसदी की बढ़त हासिल की(Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market)है।
यानी कि अब तक 2022 में दोनों इंडेक्स में जितनी गिरावट आई है, उसकी रिकवरी हो गई है। यहां तक कि जुलाई में बाजार का फरवरी, 2021 के बाद सबसे अच्छा हफ्ता दर्ज किया गया।
आज रुपये ने भी जबरदस्त तेजी हासिल की है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया(Rupees Vs Dollar) 44 पैसे बढ़कर 79.30 पर आ गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत बढ़कर 92.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,376.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market
(इनपुट एजेंसी से भी)