उतार चढाव के बीच शेयर बाजार में तेजी,Tech Mahindra-Nestle-HDFC आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 224 अंक निफ्टी 49 अंक वही बैंक निफ्टी 303 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

Stock market india up Techmahindra nestle hdfc in focus  

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज हल्की बढ़त बनती दिख रही है l 

सेंसेक्स 224 अंक निफ्टी 49 अंक वही बैंक निफ्टी 303 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 315.56 अंक यानी 0.59 फीसदी चढ़कर 54,064.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.10 अंक यानी 0.57 फीसदी चढ़कर 16116.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

Highlights RCBvsLSG-पाटीदार ने खोला बैंगलोर के लिए फाइनल का द्वार, RR से फाइनल खेलने के लिए भिड़ेगी

पेट्रोल डीजल की कीमतें 

देश भर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में न तो कोई कटौती हुई है और न ही इजाफा हुआ हैl

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है l सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

Stock market india up Techmahindra nestle hdfc in focus  

तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी थी।

जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे। सरकार ने पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।\

इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।

उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। Stock market india up Techmahindra nestle hdfc in focus  

केरल और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये वैट कम किया है।

बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मिला जुला असर दिख रहा है, 

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 211.49 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 54,076.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 99.90 अंक यानी 0.62 फीसदी गिरकर 16114.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वैश्विक बाजारों के संकेत 

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY में 100 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है।

US FUTURES भी चौथाई परसेंट से ज्यादा चढ़े है। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कल कैसा रहा था बाजार  Stock market india up Techmahindra nestle hdfc in focus  

25 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1803 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,411.60 करोड़ रुपए की खरीदारी की

 F&O में FII के एक्शन की बात करें तो 25 मई को एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1158 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में इनकी तरफ से 1880 करोड़ रुपए के बिकवाली देखने को मिली है।

इसी तरह स्टॉक फ्यूचर्स में कल एफआईआई ने 164 करोड़ रुपए के खरीदारी की।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।